शार्ट सर्किट से लगी आग, सात लाख का सामान जलकर खाक Dhanbad News

जाको राखे साइयां मार सके न कोई। बाल न बांका कर सका जो जग बेरी होई.. वाली कहावत गुरुवार को चरितार्थ हुई। जब सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत परघाबाद बस्ती निवासी रविकांत महतो उर्फ चिंटू महतो के छत वाले कमरे में सार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई।

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:36 PM (IST)
शार्ट सर्किट से लगी आग, सात लाख का सामान जलकर खाक Dhanbad News
परघाबाद बस्ती निवासी रविकांत महतो के छत वाले कमरे में सार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई।

चासनाला, जेएनएन : जाको राखे साइयां, मार सके न कोई। बाल न बांका कर सका, जो जग बेरी होई.. वाली कहावत गुरुवार को चरितार्थ हुई। जब सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत परघाबाद बस्ती निवासी रविकांत महतो उर्फ चिंटू महतो के छत वाले कमरे में सार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। कमरे में रखा सारा सामान धु धुकर जलने लगा।

जिसे देख कमरे में मौजूद चिंटू की पत्नी रश्मि देवी, दस वर्षीय पुत्र कौशल व सात वर्षीया पुत्री अंकिता भयभीत हो गई। हो हल्ला सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय कुछ युवको ने कमरे में घुस कर रश्मि देवी व कौशल को बाहर निकाला। वहीं पुत्री अंकिता भागकर घर के छत पर चली गई थी।

जिसे युवको ने छत पर चढ़कर सकुशल उतारा। जिसके बाद आग को बुझाने के लिए सभी जुट गए। सूचना पाकर सुदामडीह पुलिस, झरिया व सिन्दरी से अग्नि शमन सेवा के वाहन पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। तब तक कमरे में रखा सात लाख का समान खाक हो गया। चिंटू महतो की पत्नी रश्मि ने बताया कि मकान के नीचे कमरे में जेठ राजकांत महतो उर्फ पिंटू अपने परिवार के साथ रहते हैं। जबकि ऊपर वाले एक कमरे में हमलोग रह रहे थे।

पति सीएफआइआर डिगवाडीह में असंगठित मजदूरी व केके डीजे का कार्य कर परिवार की आर्थिक गाड़ी चलाते हैं। चिंटू प्रतिदिन की तरह गुरुवार को सीएफआइआर में डियूटी करने गए थे। घर पर रश्मि देवी, पुत्र कौशल व अंकिता थी। खाना बनाकर टीवी देख रही थी। तभी सुबह करीब सवा ग्यारह बजे जोरदार आवाज के साथ शार्ट सर्किट हुआ व टीवी फट गया। देखते देखते कमरे में आग लग गई। कमरा धुंआ से भर गया था। डर से पुत्री अंकिता छत पर भाग गई।

मैं हो हल्ला करने के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। परंतु आग बढ़ते ही जा रहा था। घर में रखा गैस सिलेंडर व चूल्हा को ही बाहर निकाल पाई। हल्ला सुनकर बगल के सुधीर, मुकेश, जितेन, राहुल व अन्य ग्रामीण युवक दौड़ पड़े। युवको ने रश्मि व कौशल को बाहर निकाला। परंतु अंकिता कमरे में नही मिली। बगल के ग्रामीणों ने दूसरे छत से युवको को बताया कि अंकिता छत पर रो रही है। तब युवको ने कड़ी मशक्कत कर छत पर चढ़े व अंकिता को सकुशल नीचे उतारा। तब परिजनों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

आगजनी की घटना में कमरे में रखा पैसा, टीवी, कम्प्यूटर, लैपटॉप, फ्रिज, सिलाई मशीन, ड्रेसिंग टेबल, बेड, आलमीरा, दरवाजा, खिड़की, कपड़ा, बिस्तर, राशन, बैंक व अन्य के सारे कागजात सबकुछ जलकर खाक हो गया है। बोलते बोलते रश्मि फफक - फफक कर रोने लगी। बोली अब कैसे घर चलाऊंगी। खाने के लिए एक दाना भी नही बचा है।

आगजनी घटना के बाद एकजुट होकर दौड़ पड़े ग्रामीण चासनाला : आगजनी की घटना के बाद हल्ला सुनकर परघाबाद के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सभी कोई बाल्टी, डेगची, टब आदि में पानी लेकर आग बुझाने को दौड़ पड़े। परंतु आग विकराल रूप धारण करने लगा। 45 मिनट बाद झरिया व सिन्दरी से अग्निशमन सेवा का वाहन पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। हवलदार रामाधार मुंडा, अल्बिस मिंज, गोपी यादव लगे रहें। वहीं आगजनी की घटना के सूचना पाकर सुदामडीह पुलिस के सअनि सीपी सिंह, भाजपा जिला मंत्री पूनम देवी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, जोरापोखर मंडल अध्यक्ष अभिषेक पांडेय, पूर्व पार्षद चंदन महतो आदि ने पहुंच सांत्वना दिया।

chat bot
आपका साथी