Godda: व्यवसायिक लड़ाई में भड़की आग, लाखों का प्याज-लहसुन जलकर खाक, छाती पीट रहे व्यापारी

प्रदीप कुमार साह का कहना है कि व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता के चलते उनकी दुकान में आग लगाई गई है। कुछ दिन पहले उन्हें धमकी भी दी गई थी कि बर्बाद कर देंगे।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 11:51 AM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 11:51 AM (IST)
Godda: व्यवसायिक लड़ाई में भड़की आग, लाखों का प्याज-लहसुन जलकर खाक, छाती पीट रहे व्यापारी
Godda: व्यवसायिक लड़ाई में भड़की आग, लाखों का प्याज-लहसुन जलकर खाक, छाती पीट रहे व्यापारी

गोड्डा, जेएनएन। गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र के हटिया चाैक परिसर में शुक्रवार और शनिवार की रात भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से मंहगे प्याज-लहसुन जलकर खाक हो गए। इससे व्यापारियों की करीब 16 लाख का नुकसान हुआ है। प्याज-लहसुन की दुकानों के जलने से प्रभावित दुकानदार सदमे में हैं। 

नगर थाना क्षेत्र के हटिया चौक परिसर में शुक्रवार की  रात लगभग 1:30 बजे लहसुन-प्याज गोदाम में भीषण अगलगी में लाखों के लहसुन-प्याज आदि जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना पर तत्काल दो दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है । इधर दुकानदार प्रदीप कुमार साह का कहना है कि व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता के चलते उनकी दुकान में आग लगाई गई है। कुछ दिन पहले उन्हें धमकी भी दी गई थी कि बर्बाद कर देंगे। इसी का परिणाम है हटिया में आग। आग लगने से लगभग16 लाख का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अगलगी में प्रदीप शाह, विनोद साह उर्फ ईबु व शंकर साह की दुकान जलकर राख हो गई है। घटना की सूचना पर नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद प्रीतम गाड़िया, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश झा,  सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र पांडे सहित अन्य लोग मौके पर पहुचे। 

chat bot
आपका साथी