चापाकल घोटाले में पूर्व डीएसई बांके बिहारी पर दर्ज होगी प्राथमिकी, सारे दस्तावेज सात दिन में तलब Dhanbad News

बांके बिहारी सिंह धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक थे तो 144 प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में चापाकल गाड़ने की योजना ली गई थी। सरकार को शिकायत गई कि चापाकल गाड़ने में खूब गड़बड़ी हुई।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 10 May 2020 10:43 AM (IST) Updated:Sun, 10 May 2020 10:43 AM (IST)
चापाकल घोटाले में पूर्व डीएसई बांके बिहारी पर दर्ज होगी प्राथमिकी, सारे दस्तावेज सात दिन में तलब Dhanbad News
चापाकल घोटाले में पूर्व डीएसई बांके बिहारी पर दर्ज होगी प्राथमिकी, सारे दस्तावेज सात दिन में तलब Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। धनबाद के पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मानव संसाधन विभाग के विशेष सचिव भीष्म कुमार ने यह आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि गबन से संबंधित गलत वाउचर समेत सारे दस्तावेज सात दिन के भीतर इकट्ठा कर लिए जाए ताकि प्राथमिकी के लिए मजबूत मजमून तैयार किया जा सके। जिन स्कूलों में चापाकल गाड़े गए हैं, वहां के वो शिक्षक भी फंस गए हैं जो विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव रहे हैं। उनके खिलाफ उपायुक्त के स्तर से दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिस अभियंताओं की देखरेख में चापाकल गाड़े गए हैं, उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

दरअसल, 2014 में बांके बिहारी सिंह धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक थे तो 144 प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में चापाकल गाड़ने की योजना ली गई थी। कालांतर में सरकार को शिकायत गई कि चापाकल गाडऩे में खूब गोलमाल हुआ है। जांच के बाद मानव संसाधन मंत्री जगरनाथ महतो के आदेश पर बांके बिहारी सिंह को निलंबित किया गया। अब चापाकल गाड़ने की योजना में शामिल सारे लोगों को कार्रवाई के दायरे में लाया जा रहा है। जिन लोगों ने चापाकल के सामानों की आपूर्ति की थी, उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

सत्यापित अभिलेख के आधार पर इस योजना में शामिल अभियंताओं के खिलाफ राज्य परियोजना निदेशक को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश मिला है। समूची कार्रवाई के लिए 30 मई की तिथि अंतिम तारीख मुकर्रर की गयी है। 

chat bot
आपका साथी