दुधिया पानी में दो भट्ठा से जब्त कोयला में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

संस सहयोगी गलफरबाड़ी गलफरबाड़ी ओपी अंतर्गत दुधिया पानी में एसडीपीओ विजय कुमार कुशवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:08 PM (IST)
दुधिया पानी में दो भट्ठा से जब्त कोयला में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
दुधिया पानी में दो भट्ठा से जब्त कोयला में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

संस, सहयोगी, गलफरबाड़ी : गलफरबाड़ी ओपी अंतर्गत दुधिया पानी में एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में शनिवार को मां जगदंबे फ्यूल्स व आशा फ्यूल्स में छापामारी के दौरान 45 टन कोयला जब्त किया गया था। गलफरबाड़ी ओपी पुलिस ने अवैध कोयला का भंडारण व खरीद बिक्री करने को लेकर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें भट्ठा ऑनर व संचालक पर शिकंजा कसा गया है। मामले में सूरज भान दास, तपन बाउरी, जगदीश प्रसाद व मुन्ना सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि, इस कार्रवाई के बाद भटठा संचालक द्वारा जब्त कोयले का कागजात गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह को दिया गया है। ओपी प्रभारी ने कहा कि अभी कागजात की जांच की जा रही है। जब्त कोयले का सैंपल लेकर उसे लेबोरेट्री में भेजा जाएगा। लेबोरेट्री में जांच के बाद कागजात के साथ कोयला का मिलान होगा। उसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। इधर, दुधिया पानी के ही एक अन्य कोयला भट्ठा के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से चर्चा का बाजार गर्म है। चर्चा है कि उस भट्ठा संचालक के सिर पर एक पुलिस पदाधिकारी का हाथ है। इसके कारण आज तक उसके भटठा में कभी छापेमारी नहीं हुई। रविवार को भी उस भट्ठे के पास जंगलों में अवैध कोयला बोरा में रखा हुआ था। उस कोयला को इधर-उधर खपाने की कोशिश हो रही थी।

एक दिन पहले ही एसपीडीओ के नेतृत्व में दो भट्ठा संचालकों पर छापेमारी की गई है। छापेमारी में भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया था। कार्रवाई से अवैध कोल कारोबारियों में हड़कंप है।

chat bot
आपका साथी