कल से आनलाइन भरें स्नातक सेमेस्टर-2 परीक्षा फार्म

बीबीएमकेयू ने स्नातक सेमेस्टर-दो सत्र 2020-23 के छात्रों के लिए परीक्षा फार्म भरने की तिथि तय कर दी है। 29 नवंबर से सभी कालेजों में आनलाइन परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। अंतिम तिथि चार दिसंबर निर्धारित की गई है। इसके बाद पांच से सात दिसंबर तक 500 रुपये विलंब दंड के साथ फार्म भरा जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:10 AM (IST)
कल से आनलाइन भरें स्नातक सेमेस्टर-2 परीक्षा फार्म
कल से आनलाइन भरें स्नातक सेमेस्टर-2 परीक्षा फार्म

जासं, धनबाद : बीबीएमकेयू ने स्नातक सेमेस्टर-दो सत्र 2020-23 के छात्रों के लिए परीक्षा फार्म भरने की तिथि तय कर दी है। 29 नवंबर से सभी कालेजों में आनलाइन परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। अंतिम तिथि चार दिसंबर निर्धारित की गई है। इसके बाद पांच से सात दिसंबर तक 500 रुपये विलंब दंड के साथ फार्म भरा जाएगा। सामान्य कोर्स के लिए परीक्षा शुल्क 650 रुपये और बीबीए, बीसीए, बायोटेक्नोलाजी व इंवायरंमेंटल साइंस जैसे व्यवसायिक कोर्स के लिए यह शुल्क 1550 रुपये है। सत्र 2015-18 के छात्रों को इस सत्र में परीक्षा फार्म भरने की अनुमति नहीं मिलेगी।

---- बीएड सेमेस्टर-वन परीक्षा का सेंटर लिस्ट जारी

धनबाद : बीबीएमकेयू ने बीएड सेमेस्टर-वन की परीक्षा आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी है। परीक्षा दो दिसंबर से शुरू होगी। छह दिसंबर तक चलनेवाली परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी। एसएसएलएनटी कालेज, शमशूल हक मेमोरियल बीएड कालेज, प्रजन्य बीएड कालेज, कुमार बीएड कालेज व तथागत बीएड कालेज का सेंटर लॉ कालेज को बनाया गया है। आरएसपी कालेज, रवि महतो स्मारक बीएड कालेज, राजीव गांधी मेमोरियल बीएड कालेज, बीबीएम बीएड कालेज व आरएस टीचर्स ट्रेनिग कालेज का सेंटर गुरुनानक कालेज को बनाया गया है। दामोदर वैली टीचर्स ट्रेनिग कालेज, धनबाद टीचर्स ट्रेनिग कालेज, केकेटीटी कालेज, अल इकरा टीचर्स ट्रेनिग कालेज व तैयब मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिग कालेज का सेंटर आरएस मोर कालेज को बनाया गया है। एआरएस बीएड कालेज, स्वामी सहजानंद बीएड कालेज, स्वामी विवेकानंद टीचर्स ट्रेनिग कालेज, स्वामी रामकृष्ण परमहंस टीचर्स ट्रेनिग कालेज, डा. एस राधा कृष्णन बीएड कालेज व डा. सीसी महतो बीएड कालेज का सेंटर विस्थापित कालेज बालीडीह को बनाया गया है। बोकारो स्टील सिटी कालेज, अल हबीब बीएड कालेज, भवनाथ चौधरी बीएड कालेज, बीबीएम बीएड कालेज, एनपी टीचर्स ट्रेनिग कालेज का सेंटर चास कालेज को बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी