CIMFR की महिला अधिकारी को प्रबंधन का नहीं मिला साथ, पुलिस ने दुष्कर्म की कोशिश के आरोपी गार्ड को छोड़ा Dhanbad News

सिंफर में कार्यरत महिला अधिकारी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। दुष्कर्म की कोशिश प्रकरण में प्रबंधन का रवैया भी ठीक नहीं रहा। मामले को दबाने की सफलतम कोशिश की गई।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 09:07 AM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 09:07 AM (IST)
CIMFR की महिला अधिकारी को प्रबंधन का नहीं मिला साथ, पुलिस ने दुष्कर्म की कोशिश के आरोपी गार्ड को छोड़ा Dhanbad News
CIMFR की महिला अधिकारी को प्रबंधन का नहीं मिला साथ, पुलिस ने दुष्कर्म की कोशिश के आरोपी गार्ड को छोड़ा Dhanbad News

जामाडोबा, जेएनएन। लोक-लाज का डर और प्रबंधन का दबाव के कारण सिंफर डिगवाडीह में कार्यरत सहायक प्रोजेक्ट महिला अधिकारी ने सुरक्षा गार्ड पर दुष्कर्म की कोशिश की प्राथमिकी दर्ज कराने के इंकार कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए सुरक्षा गार्ड को छोड़ दिया है। इस घटना के बाद सिंफर में कार्यरत महिला अधिकारी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इस पूरे प्रकरण में प्रबंधन का रवैया भी ठीक नहीं रहा। मामले को दबाने की कोशिश की गई। इसमें आखिर सफलता भी मिली।

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील केंद्रीय संस्थान सिंफर डिगवाडीह में कार्यरत सहायक प्रोजेक्ट महिला अधिकारी के साथ सोमवार 4 नवंबर की रात संस्थान के निजी सुरक्षा गार्ड ने दुष्कर्म की कोशिश की थी। इस घटना के बाद ही प्रबंधन मामले को दबाने में जुट गया। दबाव में लड़की भी डर गई। वह ओडिसा की रहने वाली है। उसने थाना में लिखित शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं करने का पुन: पत्र लिखकर दिया। घटना सोमवार की रात साढ़े 12 बजे की है। उस समय निजी गार्ड की ओर से उड़ीसा से आई सहायक प्रोजेक्ट महिला अधिकारी के साथ घर में घुसकर गार्ड द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया था। युवती की ओर से दूरभाष पर मामले की सूचना अधिकारियों को दी गई थी।

दूसरे दिन महिला अधिकारी से पुन: कोई कार्रवाई नहीं करने का आवेदन पुलिस अधिकारी को दिया गया। हालांकि सिंफर प्रबंधन ने निजी गार्ड को हटा लिया है। थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने कहा कि पीडि़ता की ओर से लिखित आवेदन पत्र देकर मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया गया है।

chat bot
आपका साथी