विश्वकर्मा परियोजना में ट्रक लोडिग की तैयारी, खूनी संघर्ष की संभावना

संस धनसार विश्वकर्मा परियोजना में डीओ कोयला एलॉटमेंट होने के बाद ट्रक लोडिग चालू करन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:55 PM (IST)
विश्वकर्मा परियोजना में ट्रक लोडिग की तैयारी, खूनी संघर्ष की संभावना
विश्वकर्मा परियोजना में ट्रक लोडिग की तैयारी, खूनी संघर्ष की संभावना

संस, धनसार : विश्वकर्मा परियोजना में डीओ कोयला एलॉटमेंट होने के बाद ट्रक लोडिग चालू करने की प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है। परियोजना पदाधिकारी एसके सिन्हा ने ट्रक लोडिग को चालू करने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने के लिए धनसार थाना प्रभारी को पत्र सौंपा है। दूसरी ओर युवा बेरोजगार मंच धनसार के बैनर तले धनसार के असंगठित मजदूरों ने सोमवार को धनसार चानक के पास शक्ति प्रदर्शन किया। क्षेत्र में बाइक जुलूस भी निकाला। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मंच के अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने कहा कि जबतक धनसार चानक स्थित लोडिग प्वाइंट पर वर्षों से काम करने वाले असंगठित मजदूरों को ट्रक लोडिग का कार्य नहीं मिलेगा, तबतक हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा। प्रबंधन की ओर से यहां ट्रक लोडिग कार्य शूरू करने के मन बनाने से दो गुटों मे खूनी संघर्ष की संभावना बनी हुई है।

मालूम हो कि यहां ट्रक लोडिग को लेकर मासस व युवा बेरोजगार मंच के बीच विवाद है। मासस से जुड़े मजदूरों के साथ पूर्व विधायक अरूप चटर्जी हैं। मंच के मजदूरों का साथ धनबाद के विधायक राज सिन्हा हैं। दोनों गुटों के बीच विवाद के कारण यहां तीन साल से ट्रक लोडिग बंद है। पूर्व में यहां मासस से जुड़े मजदूर ट्रक लोडिग करते थे। मंच के अध्यक्ष गुड्डू का कहना है कि प्रबंधन ने कोयला लोडिग को लेकर दोनों गुटों के विवाद को खत्म नहीं किया है। इसके बावजूद प्रबंधन यहां ट्रक लोडिग शुरू करा रहा है। इससे यहां झड़प होने की संभावना बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी