हर मां अपने बेटे को पुत्रवधू को खुश रखने की सीख दे तो परिवार का टूटना हो जाएगा बंद : उमेश शास्त्री

गोविदपुर कौवाबांध में गुरुवार को सात दिवसीय भागवत कथा की शुरुआत कथा व्यास उमेश शास्त्री न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:03 PM (IST)
हर मां अपने बेटे को पुत्रवधू को खुश रखने की सीख दे तो परिवार का टूटना हो जाएगा बंद : उमेश शास्त्री
हर मां अपने बेटे को पुत्रवधू को खुश रखने की सीख दे तो परिवार का टूटना हो जाएगा बंद : उमेश शास्त्री

गोविदपुर : कौवाबांध में गुरुवार को सात दिवसीय भागवत कथा की शुरुआत कथा व्यास उमेश शास्त्री ने की। अपने प्रवचन में उन्होंने कहा कि हर महिला यह चाहती है कि उसका दामाद उसकी पुत्री को खुश रखे, लेकिन वह यह नहीं चाहती कि उसका पुत्र उसकी पुत्रवधू को खुश रखे। इसी सोच के कारण परिवार में असंतोष रहता है और कलह होता है। यदि हर मां अपने बेटे को पुत्रवधू को खुश रखने की सीख दे तो परिवारों का टूटना बंद हो जाएगा। सारी पारिवारिक समस्याएं खत्म हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि सत्य पर पूरी दुनिया टिकी हुई है। घर और मकान में अंतर है। घर में मां, बेटी, पुत्रवधू पोती व पोता होते हैं। एक पारिवारिक माहौल होता है, लेकिन हर मकान घर नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि यदि कोई पापी पाप कर इस दुनिया से चला जाता है और उसके स्वजन भागवत कथा कराते हैं तो वह पाप से मुक्त हो जाता है। भागवत कथा के श्रवण से सांसारिक भव बाधा से मुक्ति मिलती है। यदि सक्षम हो तो कथा अवश्य करानी चाहिए। यदि सक्षम नहीं हो तो कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। कलियुग में भागवत कथा का विशेष महत्व है। भागवत कथा सुनने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। आसपास के कई गांवों में भक्ति की बयार बह रही है। दोपहर से ही लोग भागवत कथा का श्रवण करने पंडाल पहुंच जा रहे हैं। भागवत कथा के आयोजन में प्रमोद कुमार संघी, राजेश संघी, प्रकाश संघी, प्रदीप संघी, शशिकांत बजाज, जयंत, विजय, वरुण, ऋषभ, रौनक आदि सक्रिय हैं।

chat bot
आपका साथी