शिक्षक-शिक्षकाओं के बीच परीक्षाफल का वितरण

संस महुदा रवि महतो स्मारक बीएड कॉलेज महुदा में शुक्रवार को एक समारोह आयोजित कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:50 PM (IST)
शिक्षक-शिक्षकाओं के बीच परीक्षाफल का वितरण
शिक्षक-शिक्षकाओं के बीच परीक्षाफल का वितरण

संस, महुदा : रवि महतो स्मारक बीएड कॉलेज महुदा में शुक्रवार को एक समारोह आयोजित कर प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच परीक्षाफल का वितरण किया गया। समारोह का शुभारंभ बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डा. अंजनी कुमार श्रीवास्तव, कॉलेज के संस्थापक सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो एवं प्राचार्य आरके यादव ने संयुक्त रूप से किया। महतो ने कुलपति को शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

केके पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीके परिहार, स्वामी रामकृष्ण परमहंस कॉलेज के संस्थापक शंकर स्वर्णकार, युगल किशोर महतो, सूर्यकांत महतो, राजकिशोर विश्वकर्मा, नारायण महतो, जेएन प्रसाद, शंकर महतो, लगनदेव यादव, इंदल यादव, डेगलाल महतो एवं निवेध महतो को भी कॉलेज की ओर से सम्मानित किया गया। संचालन रवि महतो स्मारक उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुसुदन महतो ने किया। डीएलएड के एचओडी नवीन मंडल, प्रो.सजल बनर्जी, रविकान्त पाण्डेय, शशी शेखर, अजय शंकर महतो, त्रिलोकी नाथ विन्द, शिवाकर महतो, गंगाधर महतो, संजीत मिश्रा आदि मौजूद थे।

----------------------

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आचार्य अभिभावक संगोष्ठी संपन्न

संस, बाघमारा: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा में शुक्रवार को ग्यारहवीं कक्षा के आचार्य-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में भैया-बहन के पठन-पाठन और परीक्षा से संबंधित विषयों की जानकारी दी गई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए गोमो कॉलेज के प्रोफेसर आनंद मोहन ने कहा कि यह विद्यालय मात्र शिक्षण संस्थान नहीं है, अपितु छात्र छात्राओं को संस्कारों और अपनी संस्कृति से जोड़ने की संस्था है। यह विद्यालय शिक्षा के साथ संस्कारों की जननी है।उ यहां के छात्र किसी भी क्षेत्र में जाते है तो वहां अपनी अलग पहचान को पेश करते है। बाघमारा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य राष्ट्रभक्ति और संस्कारों युक्त भावी पीढ़ी का निर्माण करना है। उन्होंने अभिभावकों की शंकाओं का समाधान भी किया।

मौके पर राजेंद्र प्रसाद, सुजीत राय, राजेश मिश्रा, जयशंकर प्रसाद, नीरज कुमार पंडित, संजीत सिंह, विभा श्रीवास्तव, भारती सिन्हा, सुंदर मिश्रा, प्रभात कुमार, चंदन कुमार, बिरजू प्रसाद, कृष्ण कुमार पांडेय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी