आज से मैथन चेकपोस्ट पर कोरोना जांच के बाद ही मिलेगी एंट्री

संवाद सहयोगी मैथन झारखंड -पश्चिम बंगाल सीमा स्थित डिबूडीह चेकपोस्ट पर शनिवार से कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:18 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:18 PM (IST)
आज से मैथन चेकपोस्ट पर कोरोना जांच के बाद ही मिलेगी एंट्री
आज से मैथन चेकपोस्ट पर कोरोना जांच के बाद ही मिलेगी एंट्री

संवाद सहयोगी, मैथन : झारखंड -पश्चिम बंगाल सीमा स्थित डिबूडीह चेकपोस्ट पर शनिवार से कोरोना जांच करने के बाद ही एंट्री दी जाएगी। इसके तहत पश्चिम बंगाल से झारखंड में प्रवेश करने वाले गाड़ियों की जांच होगी। गाड़ियों में सवार यात्रियों की कोरोना जांच के बाद ही झारखंड में प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार दोपहर एग्यारकुंड प्रखंड के बीडीओ ललित प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी अमृता कुमारी, मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा सहित अन्य पदाधिकारी चेक पोस्ट पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। शनिवार से डिबूडीह चेकपोस्ट होकर झारखंड में प्रवेश करनेवाले यात्रियों की कोरोना जांच करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बराकर-चिरकुंडा चेकपोस्ट पर भी कोरोना की जांच होगी। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों में धनबाद जिला में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। लगातार बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन खासा चितित है। इसके कारण मैथन के डीबूडीह, चिरकुंडा व मैथन डैम चेकपोस्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

-----------------

राजगंज में बिना मास्क के 23 लोगों से वसूला गया जुर्माना

संस, राजगंज: राजगंज थानेदार संतोष कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को जीटी रोड व राजगंज बाजार में बिना मास्क के चलनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस ने जीटी रोड में बिना मास्क पहने चला रहे वाहन व बाइक सवारियों को उतार कर थाना परिसर में घंटों बैठाए रखा। कुल 23 लोगों से 500 रुपये करके जुर्माना वसूला गया। राजगंज बाजार घूम कर बिना मास्क पहने बाइक सवार व दुकानदारों को सड़क पर उठक बैठक कराया तथा बिना मास्क पहने घर से नहीं निकलने की हिदायत दी गई। अभियान में दारोगा राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, राजेंद्र चौधरी, साधना उरांव, यशवंत कुमार, मुकेश कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी