मॉर्निंग वाकर्स की आजादी पर पहरा, अब बेकार बांध में भी देनी होगी एंट्री फीस

बेकारबांध में पार्क की सुंदरता लोगों को अपनी ओर खींच रही है। बड़ी संख्या में शहरवासी सुबह मॉर्निंग वॉक और शाम में पार्क का नजारा देखने पहुंच रहे हैं।

By Deepak PandeyEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 11:26 AM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 11:26 AM (IST)
मॉर्निंग वाकर्स की आजादी पर पहरा, अब बेकार बांध में भी देनी होगी एंट्री फीस
मॉर्निंग वाकर्स की आजादी पर पहरा, अब बेकार बांध में भी देनी होगी एंट्री फीस

जागरण संवाददाता, धनबाद: अगर वजन घटाने के लिए आपको भी मॉर्निंग वॉक करना पसंद है तो अब अपने जेब का वजन कम करने को भी तैयार रहें। दरअसल, बेकारबांध राजेंद्र सरोवर का सुंदरीकरण होने के बाद लोगों में इसका क्रेज बढ़ गया है। बेकारबांध में पार्क की सुंदरता लोगों को अपनी ओर खींच रही है। बड़ी संख्या में शहरवासी सुबह मॉर्निंग वॉक और शाम में पार्क का नजारा देखने पहुंच रहे हैं।

मार्निंग वॉक के लिए हर माह देने होंगे 100 रुपये: अभी तक इसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ता था, लेकिन अब व्यवस्था बदल गई है। नए नियम के अनुसार, यहां शुक्रवार से ही मॉर्निंग वॉक और पार्क की सैर के लिए एंट्री फीस देनी होगी। बेकारबांध में सैर के लिए 10 रुपये प्रति व्यक्ति एंट्री फीस देनी होगी। सुबह 9 से रात 8 बजे तक का समय सैर के लिए निर्धारित है। वहीं मॉर्निंग वॉक के लिए एक महीने का पास बनेगा। 100 रुपये एंट्री फीस होगी। नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने बताया कि फिलहाल यह व्यवस्था ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है। आगे आउटसोर्सिंग कंपनी के जरिए इसे नियमित किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी