IGNOU: 25 तक बढ़ाई गई नामांकन की तिथि, सभी प्रकार के कार्यों को पूरा करने के लिए 31 अक्टूबर तक समय

इग्नू में सभी प्रकार के कार्यों को पूरा करने के लिए 31 अक्टूबर तक तथा सत्रीय परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करने को 10 नवंबर तक की तिथि तय की गई है। वैसी छात्राएं जिनके पास अंकपत्र उपलब्ध नहीं है और वे प्रोविजनल नामांकन ले चुकी हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 05:59 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:59 PM (IST)
IGNOU: 25 तक बढ़ाई गई नामांकन की तिथि, सभी प्रकार के कार्यों को पूरा करने के लिए 31 अक्टूबर तक समय
इग्नू में शैक्षणिक सत्र 2020 में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।

धनबाद, जेएनएन।  इग्नू में शैक्षणिक सत्र 2020 में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 अक्टूबर कर दी गई है। एसएसएलएनटी इग्नू केंद्र के समन्वयक डॉ. स्वपना कुंडू ने बताया कि नामांकन को लेकर काफी संख्या में छात्राएं अपना आवेदन जमा नहीं कर सकीं थी। इस स्थिति को देखते हुए इग्नू की ओर से नामांकन के लिए पहले 15 अक्टूबर तक की तिथि निर्धारित की गई थी। इसे फिर से बढ़ा दिया गया है।

इग्नू में सभी प्रकार के कार्यों को पूरा करने के लिए 31 अक्टूबर तक तथा सत्रीय परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करने को 10 नवंबर तक की तिथि तय की गई है। वैसी छात्राएं, जिनके पास अंकपत्र उपलब्ध नहीं है और वे प्रोविजनल नामांकन ले चुकी हैं, वे 30 नवंबर तक प्रमाण पत्र जमा कर सकती हैं। इग्नू के कार्यक्रम में ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया चल रही है।

chat bot
आपका साथी