जामताड़ा से पहुंचे हाथी ने नवादा व पारसबनी गांव में मचाया उत्पात

संवाद सहयोगी टुंडी मनियाडीह थाना क्षेत्र के नवादा व पारसबनी गांव में जामताड़ा क्षेत्र से पहुं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:38 PM (IST)
जामताड़ा से पहुंचे हाथी ने नवादा व पारसबनी गांव में मचाया उत्पात
जामताड़ा से पहुंचे हाथी ने नवादा व पारसबनी गांव में मचाया उत्पात

संवाद सहयोगी, टुंडी: मनियाडीह थाना क्षेत्र के नवादा व पारसबनी गांव में जामताड़ा क्षेत्र से पहुंचे एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। कई घर को तोड़ डाला। हाथी जामताड़ा क्षेत्र के रास्ते टुंडी में प्रवेश किया और फिर मनियाडीह के रास्ते पीरटांड़ होते हुए गिरिडीह चला गया। इस दौरान मानियाडीह थाना क्षेत्र अवस्थित नवादा गांव में मुनीलाल बेसरा व पारसबनी गांव में गेंदा मुर्मू का घर तोड़ डाला। हाथी को भगाने के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। सूचना पाकर टुंडी वन विभाग के 14 मशालची भी पहुंचे और हाथी को आगे पार कर दिया। प्रभारी फोरेस्टर गोविद मिस्त्री ने प्रभावित गांव पहुंच कर पीड़ित लोगों की क्षतिपूर्ति का जायजा लिया। टुंडी पहाड़ के ऋषिभीट्ठा व हाथीटांड़ इलाके में एक माह से 25 हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है। इस झुंड का एक हाथी अलग होकर रात में अक्सर घनी आबादी की तरफ कूच कर लोगों को परेशान करते रहता है। जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी विमल लकड़ा ने शुक्रवार को टुंडी पहुंचे। उन्होंने टुंडी इलाके में ठहरे 25 जंगली हाथियों की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। मशालचियों को हमेशा अलर्ट रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि ध्यान रहे की किसी भी हालत में हाथियों का झुंड घनी आबादी क्षेत्र में ना पहुंचे।

chat bot
आपका साथी