175 के बदले 80 मेगावाट ही मिल रही बिजली

जिले में बिजली संकट जारी है। पूरे शहर में हरेक घंटे के बाद बिजली कट रही है। इससे लोग बेहाल हैं। लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण लोगों को पानी भी नहीं मिल पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 04:40 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 04:40 AM (IST)
175 के बदले 80 मेगावाट ही मिल रही बिजली
175 के बदले 80 मेगावाट ही मिल रही बिजली

धनबाद : जिले में बिजली संकट जारी है। पूरे शहर में हरेक घंटे के बाद बिजली कट रही है। इससे लोग बेहाल हैं। लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण लोगों को पानी भी नहीं मिल पा रहा है। पूरे जिले के लोग बिजली के लिए परेशान हैं। बिजली संकट से उद्योग और कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। हार्डकोक उद्योग पर दोहरी मार पड़ रही है। हार्डकोक व्यवसायी अमितेश सहाय बताते हैं कि एक तो पहले से कोयला इंडस्ट्रीज के लिए नहीं मिल रहा था और अब बिजली भी नहीं मिल रही है। डीवीसी कोयले की कमी से और बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर काट रहा है बिजली : धनबाद वासियों को अभी बिजली कटौती की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक तरफ डीवीसी कोयले की कमी बताकर लोड शेडिग कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर बिजली वितरण निगम लिमिटेड मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काट रहा है। पिछले एक सप्ताह से यह सिलसिला लगातार जारी है। डीवीसी गणेशपुर ग्रिड की बिजली लगातार काट रहा है। इससे बैंक मोड़, मटकुरिया, पुराना बाजार, गांधी नगर, मनईटांड़ भूली आदि इलाके के लोग परेशान हो रहे हैं। सरायढेला में भारी संकट : डीवीसी की लोड शेडिग से सरायढेला क्षेत्र में भारी परेशानी हो रही है। पाथरडीह ग्रिड से पीएमसीएच पावर सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो रही है। मंगलवार को भी सात बार सरायढेला क्षेत्र में ट्रिपिग हुई। मामले में जीएम अजीत कुमार बताते हैं कि बिजली संकट आज भी रहेगा। डीवीसी कोयले की कमी बताकर लगातार लोड शेडिग किए हुए है। नेशनल ग्रिड से भी नहीं मिल रही है बिजली : नेशनल ग्रिड से भी बिजली नहीं मिल पा रही है। इससे गोविदपुर, कांड्रा, आमाघाटा, टुंडी, लोधरिया के इलाकों में हर दो घंटे में बिजली कट रही है। झरिया में बिजली मंगलवार को पांच बार काटी गई है। बस्ताकोला, मुकुंदा आदि इलाकों में भी बिजली का भारी संकट है।

chat bot
आपका साथी