चांदमारी में बिजली काटने से भड़के लोगों ने किया सड़क जाम

धनसार चांदमारी हल्दी पट्टी के एक दर्जन आवासों की बिजली काटने से आक्रोशित लोगों ने सोमवार की शाम चांदमारी-बेरा मार्ग को एक घंटा तक जाम कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:14 AM (IST)
चांदमारी में बिजली काटने से भड़के लोगों ने किया सड़क जाम
चांदमारी में बिजली काटने से भड़के लोगों ने किया सड़क जाम

धनसार : चांदमारी हल्दी पट्टी के एक दर्जन आवासों की बिजली काटने से आक्रोशित लोगों ने सोमवार की शाम चांदमारी-बेरा मार्ग को एक घंटा तक जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पाकर धनसार पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम हटवाया। सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना है कि यहां 10 से 15 घर हैं। बीसीसीएल के ट्रांसफार्मर से बिजली मिलती है। कुछ लोगों ने बिजली काट दी। मंगलवार को बिजली नहीं जोड़ी गई तो मार्ग में कोयले की ढुलाई ठप करने को बाध्य होंगे। बताते हैं कि चांदमारी आठ नंबर में बीसीसीएल का चार सौ केवी का ट्रांसफार्मर लगा है। इससे चांदमारी आठ नंबर, ईस्ट बस्ताकोला, मांझी बस्ती के 25 बीसीसीएल क्वार्टर में बिजली आपूíत की जाती है। वहीं इस ट्रांसफार्मर से हल्दी पट्टी के एक दर्जन से अधिक लोग अपने घरों में अवैध कनेक्शन लेकर अनाधिकृत रूप से बिजली जलाते हैं। 15 दिन पूर्व यह ट्रांसफार्मर जल गया था। क्षेत्र कई दिनों तक अंधकार में डूब गया था। इस संबंध में कर्मियों का कहना है कि अनाधिकृत रूप से हल्दी पट्टी के लोग बिजली जोड़ लिए हैं। ये लोग घर में बिजली जलाने के साथ वेल्डिग मशीन सहित छोटी फैक्ट्री चलाते हैं। इसी कारण ट्रांसफार्मर जल जाता है। इन्हीं लोगों ने कई घरों का बिजली कनेक्शन काट दिया है। ट्रांसफार्मर बनने के बाद क्षेत्र में बिजली आपूíत शुरू की गई। आठ नंबर बस्ती के बीसीसीएल कर्मियों ने हल्दी पट्टी के लोगों के अवैध कनेक्शन को काट दिया। सोमवार की देर शाम हल्दी पट्टी के दर्जनों लोग जबरन बिजली कनेक्शन जोड़ने पहुंचे। जिन्हें आठ नंबर के लोगों ने खदेड़ दिया। इससे आक्रोशित होकर हल्दी पट्टी के लोग कांटा घर के पास चांदमारी बेरा मार्ग को जाम कर दिया।

chat bot
आपका साथी