कल से धनबाद होकर चलेंगी आठ मेमू पैसेंजर ट्रेनें

धनबाद इंतजार की घड़ियां खत्म। रेलवे ने धनबाद से गुजरने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का एलान कर दिया है। रविवार यानी 14 मार्च से पैसेंजर ट्रेनें पटरी पर लौट जाएंगी। पूर्व रेलवे ने 21 पैसेंजर ट्रेनों को हरी झंडी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 06:10 AM (IST)
कल से धनबाद होकर चलेंगी आठ मेमू पैसेंजर ट्रेनें
कल से धनबाद होकर चलेंगी आठ मेमू पैसेंजर ट्रेनें

जागरण संवाददाता, धनबाद : इंतजार की घड़ियां खत्म। रेलवे ने धनबाद से गुजरने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का एलान कर दिया है। रविवार यानी 14 मार्च से पैसेंजर ट्रेनें पटरी पर लौट जाएंगी। पूर्व रेलवे ने 21 पैसेंजर ट्रेनों को हरी झंडी दी है। इनमें धनबाद से गुजरने वाली आठ पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों के चलने से पश्चिम बंगाल से झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश तक पहुंचने की पैसेंजर ट्रेन मिल जाएगी। इन ट्रेनों में सफर के लिए ज्यादा किराया नहीं चुकाना होगा। टाइम टेबल में भी कोई फेरबदल नहीं किया गया है। हालांकि स्पेशल बनकर चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों के नंबर बदल गए हैं। आसनसोल से 14 मार्च से चलने वाली ट्रेनें वापसी में अलग-अलग स्टेशनों से 15 मार्च से चलेंगी। एक साल बाद धनबाद-गया रूट पर चलेगी पैसेंजर ट्रेन :

पिछले साल 22 मार्च से ट्रेनों के बंद होने के बाद से धनबाद-गया रूट पर एक भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चल रही है। इससे छोटे कारोबारी, नौकरीपेशा और छात्र छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। अब आसनसोल-गया और आसनसोल-वाराणसी मेमू के चलने से हजारों यात्रियों को राहत मिल जाएगी। इन ट्रेनों को हरी झंडी

- 03553 आसनसोल-वाराणसी मेमू - 14 मार्च से

03554 वाराणसी-आसनसोल मेमू - 15 मार्च से

03545 आनसोल-गया मेमू - 14 मार्च से

03346 गया- आसनसोल मेमू - 15 मार्च से

03555 आसनसोल-बरकाकाना मेमू - 14 मार्च से

03556 बरकाकाना-आसनसोल मेमू - 15 मार्च से

03541 आसनसोल-गोमो मेमू - 14 मार्च से

03542 गोमो- आसनसोल मेमू - 15 मार्च से धनबाद-आसनसोल मेमू अब गोमो से चलेगी, टाइम टेबल बदला

धनबाद : धनबाद से आसनसोल के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर अब धनबाद के बजाय गोमो से आसनसोल के बीच चलेगी। वापसी में भी आसनसोल से धनबाद होकर गोमो तक जाएगी। अभी इस ट्रेन को सुबह 9:40 और रात 9:40 पर धनबाद से आसनसोल के बीच चलाया जा रहा है। नए निर्णय के अनुसार ट्रेन अब गोमो से आसनसोल तक जाएगी। गोमो तक विस्तार के साथ इसका टाइम टेबल भी दोनों ओर से बदल जाएगा। 03541 आसनसोल-गोमो मेमू

आसनसोल - अलसुबह 4:50

धनबाद - सुबह 6:09

गोमो - सुबह 6:50

03542 गोमो-आसनसोल मेमू

गोमो - सुबह 7:10

धनबाद - सुबह 7:53

आसनसोल - सुबह 9:20 इन ट्रेनों को भी मिली मंजूरी :

जसीडीह-वैद्यनाथधाम मेमू, आसनसोल-जसीडीह मेमू, जसीडीह-वैद्यनाथधाम मेमू, जसीडीह-किउल मेमू, जसीडीह-मोकामा मेमू समेत अन्य। 03555 आसनसोल-बरकाकाना मेमू

आसनसोल - शाम 4:30

धनबाद - शाम 6:01

गोमो - शाम 6:50

बरकाकाना - रात 10:30

03556 बरकाकाना-आसनसोल मेमू

बरकाकाना - अलसुबह 3:50

गोमो - सुबह 7:20

धनबाद - सुबह 8:20

आसनसोल - सुबह 9:55 03545 आसनसोल-गया मेमू

आसनसोल - दोपहर 2:00

धनबाद - दोपहर 3:17

गया - रात 9:35

03546 गया-आसनसोल मेमू

गया - अलसुबह 4:25

धनबाद - सुबह 9:45

आसनसोल - दिन 11:10 03553 आसनसोल-वाराणसी मेमू

आसनसोल - सुबह 6:40

धनबाद - सुबह 8:02

वाराणसी - रात 9:20

03554 वाराणसी -आसनसोल मेमू

वाराणसी - अलसुबह 4:15

धनबाद - शाम 6:45

आसनसोल - रात 8:20

chat bot
आपका साथी