अबकी ईद सबकी ईद अभियान के तहत महिला राजद नेताओं ने गरीबों के बीच बांटे ईद का सामान Dhanbad News

ईद घर-घर में खुशी से मनाई जाए। इसके लिए महिला राजद के अध्यक्ष अनवरी खातून ने पुटकी बलिहारी क्षेत्र में तकरीबन 125 परिवारों के बीच ईद का सामान वितरण किया गया। कार्यक्रम कोलियरी श्रमिक संघ के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की अगुवाई में हुआ।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 04:37 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 04:38 PM (IST)
अबकी ईद सबकी ईद अभियान के तहत महिला राजद नेताओं ने गरीबों के बीच बांटे ईद का सामान Dhanbad News
कार्यक्रम कोलियरी श्रमिक संघ के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की अगुवाई में हुआ। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन:  ईद घर-घर में खुशी से मनाई जाए। इसके लिए महिला राजद के अध्यक्ष अनवरी खातून ने पुटकी बलिहारी क्षेत्र में तकरीबन 125 परिवारों के बीच ईद का सामान वितरण किया गया। कार्यक्रम कोलियरी श्रमिक संघ के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की अगुवाई में हुआ।

संघ की ओर से पुटकी बलिहारी क्षेत्र (असंगठित) के क्षेत्रीय अध्यक्ष सह महिला राजद के अध्यक्ष अनवरी खातून ने 125 जरूरतमंद परिवारों के बीच ईद किट का वितरण किया । मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष अनवरी खातून ने कहा कि " अबकी ईद सबकी ईद" अभियान के तहत यह कार्यक्रम किया गया है। ईद के दिन कोई भूखा न रहे, कम से कम उसके यहां शिरनी के तौर पर सेवई ही बन जाए। इस उद्देश्य से ईद किट का वितरण किया गया है ।

उन्होंने कहां की  कोविड-19 संक्रमण वैश्विक महामारी के दौरान विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है । गरीब असहाय ही नहीं बल्कि मध्यम वर्गीय परिवार भी परेशान हैं । 

राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव मोहम्मद गुलाम समदानीने कहां की लोगों की खुशियां बढ़ाने के लिए ईद किट का वितरण किया गया है। किट में सेवई ,चीनी, मेवा ,घी  बगैरह शामिल हैं। मौके पर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव मो० गुलाम समदानी, शबनम प्रवीण, मुस्कान ,मुमताज आलम, हाफिज करामात, अकील अंसारी, फखरुद्दीन पप्पू अंसारी गोल्डन अंसारी फैयाज, अंसारी शमशेर के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी