16 स्कूल व 20 कालेजों ने जमा नहीं किया हार्ड कापी

धनबाद निर्धारित तिथि के बाद जिले के करीब तीन दर्जन से भी अधिक स्कूल और कालेजों ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल के पोर्टल पर अपलोड किया भी है या नहीं यह संशय में है। क्योंकि इन स्कूल और कालेजों ने विभाग को हार्ड कापी नहीं सौंपी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 05:22 AM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 05:22 AM (IST)
16 स्कूल व 20 कालेजों ने जमा नहीं किया हार्ड कापी
16 स्कूल व 20 कालेजों ने जमा नहीं किया हार्ड कापी

जागरण संवाददाता, धनबाद : निर्धारित तिथि के बाद जिले के करीब तीन दर्जन से भी अधिक स्कूल और कालेजों ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल के पोर्टल पर अपलोड किया भी है या नहीं यह संशय में है। क्योंकि इन स्कूल और कालेजों ने विभाग को हार्ड कापी नहीं सौंपी है। झारखंड में मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के परीक्षार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा के प्राप्तांक पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया की अंतिम दिन 13 जुलाई निर्धारित थी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी पत्र में कहा गया था कि स्कूल-कालेज तीन से लेकर 13 जुलाई तक विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा का प्राप्तांक पोर्टल पर अपलोड करना है। जैक को भेजी गई सूची की एक प्रति विद्यालय अपने पास भी रखें। वहीं एक कापी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा। प्राप्तांक अपलोड करने में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर इसके लिए विद्यालय, कालेज के प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे। स्कूलों एवं कालेजों द्वारा विद्यार्थियों का इंटरनल असेसमेंट करने के बाद अंक अपलोड किए जाएंगे। धनबाद जिले में कुल 181 मैट्रिक व इंटर के स्कूल व कालेज हैं। जिसमें 16 मैट्रिक के विद्यालयों ने बुधवार तक शिक्षा विभाग में हार्ड कापी जमा नहीं की है। इसमें बीएसके, पीके राय, बीएसएस, आरएस मोड़ सहित 20 कालेजों ने हार्ड कापी जमा नहीं किया है। विभाग की माने तो यदि मा‌र्क्स अपलोड नहीं हुआ होगा तो फिर ऐसे में मामला फंस सकता है। ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि गुरुवार के संभवत जिला शिक्षा पदाधिकारी इस संबंध में संबंधित स्कूल और कॉलेजों से स्पष्टीकरण भी मांग सकती है। बताते चलें कि 20 जुलाई तक मैट्रिक व इंटर के परिणाम आने की संभावना है। जिले के 54 हजार मैट्रिक व इंटर के छात्र-छात्राएं हैं।

chat bot
आपका साथी