मैट्रिक व इंटर के मूल्यांकन के लिए गठित कमेटी की सूची जारी

धनबाद मैट्रिक और इंटरमीडिएट के रिजल्ट की तैयारी को लेकर सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस ने कमेटी की सूची जारी कर दी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी किए जरूरी दिशा निर्देशों को सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 11:58 PM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 11:58 PM (IST)
मैट्रिक व इंटर के मूल्यांकन के लिए गठित कमेटी की सूची जारी
मैट्रिक व इंटर के मूल्यांकन के लिए गठित कमेटी की सूची जारी

जागरण संवाददाता, धनबाद : मैट्रिक और इंटरमीडिएट के रिजल्ट की तैयारी को लेकर सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस ने कमेटी की सूची जारी कर दी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी किए जरूरी दिशा निर्देशों को सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया। जारी आदेश में उन्होंने कहा कि जैक के मापदंडों के आधार पर प्रायोगिक, अप्रायोगिक विषयों का आंतरिक मूल्यांकन कर अंकों के आवंटन कार्य के लिए विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर धनबाद समेत सभी प्रखंडों के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी कोटि के उच्च विद्यालय, आवासीय विद्यालय, प्लस टू विद्यालय, इंटर महाविद्यालय तथा डिग्री महाविद्यालय के प्राचार्यों तथा प्रेक्षकों को निर्देश दिया जाता है कि संबंधित विद्यालय में प्रायोगिक, अप्रायोगिक विषयों के अंकों का आवंटन कार्य का अनुश्रवण करते हुए समय पर कार्य संपादित करें। बताते चलें कि प्रायोगिक परीक्षा का आंतरिक मूल्यांकन के लिए अंक कॉलेज तथा स्कूल स्तर पर दिए जाएंगे। वहीं मैट्रिक और इंटर के मूल्यांकन को लेकर जैक ने हेल्प डेस्क जारी किया है। मूल्यांकन को लेकर महत्वपूर्ण बातें :

- स्कूल कॉलेज का राज्य स्तर पर कक्षा 10वीं और 12वीं में कक्षा संचालन के दौरान विद्यार्थियों का प्रदर्शन।

- कक्षा 9वी तथा 11वीं के मासिक, मासिक, अर्धवार्षिक परीक्षा में विद्यार्थियों के प्राप्तांक

- जैक द्वारा जारी माडल प्रश्न पत्र के आधार पर हुई आंतरिक परीक्षा

- आनलाइन कक्षाओं के संचालन में विद्यार्थियों का प्रदर्शन

- स्कूल तथा कॉलेज में हुई आंतरिक परीक्षा के प्राप्तांक

- कक्षा नौवीं तथा 11वीं में विद्यार्थियों की उपस्थिति

- कक्षा नौवीं तथा 11वीं के आंतरिक मूल्यांकन

जैक ने हेल्प डेस्क जारी किया है।

chat bot
आपका साथी