36,074 छात्रों का आठवीं बोर्ड परीक्षा में हुआ निबंधन Dhanbad News

आरटी संशोधित नियमावली 2019 के तहत ऐसे निजी विद्यालय जिन्होंने मान्यता के लिए प्रपत्र एक नहीं भरा था। उनके विद्यालयों को कक्षा आठवीं बोर्ड में जैक ने आवेदन करने के लिए रोक लगाया था।

By Edited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 03:35 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 03:41 AM (IST)
36,074 छात्रों का आठवीं बोर्ड परीक्षा में हुआ निबंधन Dhanbad News
36,074 छात्रों का आठवीं बोर्ड परीक्षा में हुआ निबंधन Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। आठवीं बोर्ड परीक्षा में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 90 प्रतिशत से अधिक चला गया है। धनबाद जिले में निजी विद्यालयों में कुल 40 हजार 63 छात्र हैं। इनमें से अभी तक 36 हजार 74 छात्रों ने आठवीं बोर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। बचे हुए स्कूलों का भी समय सीमा के भीतर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

बताते चलें कि आरटी संशोधित नियमावली 2019 के तहत ऐसे निजी विद्यालय जिन्होंने मान्यता के लिए प्रपत्र एक नहीं भरा था। उनके विद्यालयों को कक्षा आठवीं बोर्ड में जैक ने आवेदन करने के लिए रोक लगाया था। लेकिन झारखंड सरकार का शिक्षा सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह और जैक सचिव एमके सिंह ने इस बाबत जिला शिक्षा अधीक्षक को आदेश दिया था कि निजी विद्यालयों के बच्चे कक्षा आठवीं बोर्ड में परीक्षा देने से वंचित न हों। इसके लिए सरकार के शिक्षा सचिव ने निजी स्कूलों को राहत देते हुए वर्ष 2020 के लिए कक्षा आठवीं बोर्ड में बैठने की अनुमति यू-डाइस कोड के आधार पर और जो पहले 2009 का प्रपत्र एक भरे थे, उसके आधार पर कक्षा आठवीं बोर्ड में बच्चों को शामिल करने का आदेश दिया था। इसके बाद निजी स्कूलों ने आठवीं बोर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराना शुरू किया।

chat bot
आपका साथी