गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में विधायक ने किया पीसीसी पथ का उद्घाटन

गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सिजुआ को प्लस टू का दर्जा दिलाने की मांग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 06:08 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 06:08 PM (IST)
गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में विधायक ने किया पीसीसी पथ का उद्घाटन
गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में विधायक ने किया पीसीसी पथ का उद्घाटन

संस, सिजुआ: गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सिजुआ को प्लस टू का दर्जा दिलाने एवं इसके समुचित विकास के लिए हर मुमकिन प्रयास करेंगे। यह बातें शनिवार को विधायक ढुलू महतो ने कही। वे स्कूल परिसर में विधायक निधि से निर्मित पीसीसी पथ के उदघाटन के अवसर पर शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्कूल भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए इसकी मरम्मत कराने की घोषणा करते हुए कहा कि क्षेत्र का सबसे पुराने शिक्षा का मंदिर है। भवन में रंग-रोगन, खिड़की-दरवाजा की मरम्मत, पानी निकासी के लिए नाली निर्माण, चारदीवारी, शौचालय आदि मूलभूत कार्यों को भी कराने का भरोसा दिया। स्कूल परिसर में करीब 93 हजार रुपये की लागत से पथ का निर्माण कराया गया है। प्रधानाध्यापक निरुपमा मुखोपाध्याय, शकुंतला देवी, धर्मेंद्र महतो, पप्पू सिंह, रवि महतो, दिनेश महतो, दिनेश राय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी