निरसा केसजीएम कालेज में बीबीएमकेयू दीक्षांत समारोह के छात्र सम्मानित

संस निरसा केएसजीएम कालेज निरसा में सोमवार को बीबीएमकेयू प्रथम दीक्षांत समारोह के चयनित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:17 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:17 PM (IST)
निरसा केसजीएम कालेज में बीबीएमकेयू दीक्षांत समारोह के छात्र सम्मानित
निरसा केसजीएम कालेज में बीबीएमकेयू दीक्षांत समारोह के छात्र सम्मानित

संस, निरसा : केएसजीएम कालेज निरसा में सोमवार को बीबीएमकेयू प्रथम दीक्षांत समारोह के चयनित विद्यार्थियों को अंग वस्त्र व प्रमाण पत्र देकर कालेज के शासी निकाय की अध्यक्ष सह निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने सम्मानित किया। अंग वस्त्र व प्रमाण पत्र पाकर स्नातक के विद्यार्थी अंकिता कुमारी दारूका, अर्णब दत्ता, प्रीति कुमारी, हरप्रीत कौर व शालिनी कुमारी काफी प्रसन्न नजर आए। अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि बच्चे शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो माता-पिता के साथ साथ कालेज व समाज का नाम रोशन होता है। कालेज में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शैक्षणिक वातावरण का निर्माण होना चाहिए। हालांकि, समारोह के दौरान स्वामी विवेकानंद सभागार के उद्घाटन पर किच किच हो गया। कालेज परिसर में बने स्वामी विवेकानंद सभागार का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर आर कुमार समारोह के दौरान विधायक अपर्णा सेनगुप्ता से करवाना चाह रहे थे। इसको लेकर सारी तैयारियां कर ली गई थी। इसी बीच विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपर्णा सेनगुप्ता से सभागार के निर्माण में भारी अनियमितता बरतने की शिकायत करते हुए जांच कराने की मांग की। उसके बाद अपर्णा सेनगुप्ता में सभागार के उद्घाटन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि सभागार के उद्घाटन की जानकारी उन्हें पहले से नहीं दी गई थी। सभागार निर्माण में व्यापक पैमाने पर वित्तीय अनियमितता बरती गई है। जांच के बाद ही सभागार का उद्घाटन होगा। उक्त अवसर पर प्राध्यापक व शिक्षकेतर कर्मचारी शासी निकाय के सदस्यों के सामने ही एक-दूसरे पर गंभीर वित्तीय आरोप लगाने लगे। अपर्णा सेनगुप्ता ने सभी को शांत करवाया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के बाद अलग से समय निकालकर कालेज के शिक्षकेतर कर्मचारियों व प्राध्यापकों के साथ वार्ता कर मामले का समाधान किया जाएगा।

समारोह में कालेज शासी निकाय के सचिव डा. कौशल कुमार, प्राचार्य प्रोफेसर आर कुमार, शिक्षाविद वीके वर्मा, शिक्षक प्रतिनिधि सपन कुमार लायक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी