डिनोबली स्कूल कोराडीह व भूली का शत प्रतिशत परिणाम

संस कतरास आईसीएसई के 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा का शनिवार को शानदार परिणाम आने से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:51 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:51 PM (IST)
डिनोबली स्कूल कोराडीह व भूली का शत प्रतिशत परिणाम
डिनोबली स्कूल कोराडीह व भूली का शत प्रतिशत परिणाम

संस, कतरास: आईसीएसई के 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा का शनिवार को शानदार परिणाम आने से विद्यार्थी काफी खुश दिखे। डिनोबिली स्कूल कोराडीह के शत प्रतिशत परिणाम आया है। 10 वीं कक्षा के 130 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था जिसमें सभी उर्तीण हुए। मेंही शर्मा 97.8 प्रतिशत, अनूप कुमार ठाकुर 97.4 प्रतिशत, अदिति कुमारी 96. 6 प्रतिशत, सानिया जमाल 96 प्रतिशत, अंकिता दास 95.8 प्रतिशत, खुशी कुमारी 95.8 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान पर रहे। वहीं 12 वीं कक्षा में 51 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें सभी सफल रहे। विज्ञान संकाय के अक्यूब अफताब 97 प्रतिशत, प्रिया शर्मा और अभिजय चौहान 93.75 प्रतिशत तथा अभिहधर मिश्रा 92.5 प्रतिशत लाकर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वहीं वाणिज्य संकाय के अफसाना परवीन 95.5 प्रतिशत, संस्कृति अग्रवाल 93.5 प्रतिशत तथा सानिया अफरीन 92. 75 प्रतिशत अंक लाकर क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।

डिनोबिली स्कूल भूली का परिणाम शत प्रतिशत

संस,निचितपुर: डिनोबिली स्कूल भूली का आईसीएसई 10 वीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। आयुष राय ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टापर रहा। दिव्यांशु सिंह ने 97.20 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे, कुमार गौरव सिंह ने 96 प्रतिशत, आदित्य कुमार ने 95.60 प्रतिशत, सुनिधि श्रेया ने 95.60 प्रतिशत प्रिया कुमारी 95.20 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है। कुल 114 छात्र-छात्राओं में सभी उत्तीर्ण हुए।

-----------

संस, निचितपुर: पत्रकार अमृत कुमार बाउरी के पुत्र डिनोबिली स्कूल भूली की 10 वीं कक्षा के छात्र विकास कुमार बाउरी ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। विधायक मथुरा प्रसाद महतो, झामुमो के जिला सचिव पवन कुमार महतो, प्रधान जयंती देवी, प्रधान ब्रह्मदेव यादव, अवधेश कुमार, पूर्व मुखिया नरेश महतो, संजीत कुमार सिंह आदि बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी