इलेक्ट्रिक कार पर शोध करें बीआइटी के विद्यार्थी : डा प्रकाश

संस सिदरी बीआइटी सिदरी में स्टार्टअप सेल प्रोडक्शन व इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिग विभाग की ओर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 07:51 PM (IST)
इलेक्ट्रिक कार पर शोध करें बीआइटी के विद्यार्थी : डा प्रकाश
इलेक्ट्रिक कार पर शोध करें बीआइटी के विद्यार्थी : डा प्रकाश

संस, सिदरी : बीआइटी सिदरी में स्टार्टअप सेल, प्रोडक्शन व इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिग विभाग की ओर से शुक्रवार को आटोमोटिव ट्रेंड्स, ट्रांसफार्मेशन फ्राम आइसीई कार टू इलेक्ट्रिकल पर वेबिनार का आयोजन हुआ। स्टार्टअप सेल के चेयरमैन डा. प्रकाश कुमार ने आटोमोटिव सेक्टर में हो रहे इनोवेशन व इलेक्ट्रिकल कार की विशेषता की जानकारी दी। निदेशक डा डीके सिंह ने आटोमोटिव क्षेत्र में विकास के दायरे पर प्रकाश डाला। ई सेल के छात्रों को इलेक्ट्रिक कार व बैटरी से जुड़े विषयों को समझाते हुए बीआइटी के छात्रों को इस क्षेत्र में शोध करने को प्रेरित किया। शोध के लिए विद्यार्थियों को आगे आने को कहा। प्रोनेट यूएसए के प्रेसिडेंट रमेश यादव ने इलेक्ट्रिक वाहन के भविष्य पर बात की। सीएमडब्ल्यू यूएसए के निदेशक(निर्माण) सुरेश राय ने चेसिस के साथ कई एसेंबली वाली जर्मन कार, टेस्ला माडल तीन के कीलेस वाहन, वायस संचालित कार, आटो पायलट मोड, शून्य रखरखाव लागत और इससे जुड़ी तकनीक के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि आटोमेशन वाहन निर्माण व वाहनों के प्रदर्शन में सुधार के क्षेत्र में टेस्ला कारों ने व्यापक योगदान दिया है। प्रतिभागियों को वाहनों में बैटरी विकास और स्वचालन की दिशा में अनुसंधान करने की जरूरत है। वेबिनार में विभिन्न संस्थानों के दो सौ से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए। डा एसएन पांडा ने धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी