सशिविमं बाघमारा की तरफ से मातृ गोष्ठी का आयोजन

संस बाघमारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा की तरफ से शनिवार को ऑनलाइन मातृ गोष्ठी क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 08:07 PM (IST)
सशिविमं बाघमारा की तरफ से मातृ गोष्ठी का आयोजन
सशिविमं बाघमारा की तरफ से मातृ गोष्ठी का आयोजन

संस, बाघमारा: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा की तरफ से शनिवार को ऑनलाइन मातृ गोष्ठी का आयोजन किया गया। कक्षा अरुण से पंचम के बच्चों की माताओं ने भाग लिया। उन्होंने कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई के बाबत अपने अनुभवों को साझा किया। मुख्य वक्ता डा. पूजा मोहंती ने कहा कि वर्तमान वैश्विक महामारी में जहां एक ओर विद्यालय आनलाइन अध्ययन, अध्यापन के लिए विवश हैं, वहीं दूसरी ओर छोटे छोटे बच्चों का संपूर्ण समय घर में ही व्यतीत हो रहा है। इस विषम परिस्थिति में माताओं का दायित्व अति महत्वपूर्ण हो जाता है। हम माताओं को धैर्य पूर्वक परिस्थितियों का सामना करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय द्वारा समय-समय पर दिए गए कार्य एवं मार्गदर्शन को अपनाते रहना चाहिए।

विद्यालय अपने छात्र-छात्राओं के लिए सदैव प्रयत्नशील है और बहुत ही प्रभावी तरीके से आनलाइन अध्ययन, अध्यापन के साथ-साथ सह शैक्षिक गतिविधि को संचालन कर रहा है। कार्यक्रम में प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहु के द्वारा विद्या भारती के योजना अनुसार कार्यक्रम माताओं के बीच करना अति आवश्यक बताया गया। इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों के सर्वांगीण विकास को बल मिलता है, जो कि विद्या भारती का लक्ष्य है। माताओं के विचार भी प्राप्त किए गए और उस पर भी चितन मंथन किया गया। मौके पर सीमा कुमारी, संगीता मिश्रा, विभाग प्रमुख विभा श्रीवास्तव, अनीता साव, अमृता सामंता, श्वेता शर्मा, नीतू कुमारी, प्रीति कुमारी आदि शामिल थी।

chat bot
आपका साथी