सशिविमं बाघमारा में ऑनलाइन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

संवाद सहयोगी बाघमारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा 5 से 15 जून तक विभिन्न विषयों पर ऑनलाइ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:11 PM (IST)
सशिविमं बाघमारा में ऑनलाइन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
सशिविमं बाघमारा में ऑनलाइन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

संवाद सहयोगी, बाघमारा: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा 5 से 15 जून तक विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन आयोजित प्रतियोगिता के परिणामों की बुधवार को घोषणा की गई। विद्या विकास समिति के निर्देशन में 10 दिवसीय सह शैक्षिक गतिविधियों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। छह ग्रुप में प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें वर्ग अरुण से द्वितीय में कोरोना से संबंधित जागरूकता संदेश में सज्जन कुमार प्रथम, अंशु कुमार द्वितीय, स्वरागिनी कुमारी तृतीय,गायत्री मंत्र वाचन सृजन सीट प्रथम आदित्य मारकंडे, मोहंती द्वितीय, सक्षम कुमार तृतीय, बाल गीत में आदित्य मारकंडे मोहंती प्रथम, स्वरागिनी कुमारी द्वितीय, प्रिस कुमार तृतीय तथा तृतीय से पंचम कल्याण मंत्र वाचन अक्षत दत्ता प्रथम, ईशा शर्मा द्वितीय, दिव्यांश सिन्हा तृतीय, शिक्षाप्रद कथा कथन प्रसर्वज्ञ नारायण प्रथम, अक्षत दत्ता, द्वितीय, दीपक मोदी तृतीय, कक्षा छह से अष्टम पर्यावरण संरक्षण पर चित्रांकन खुशी कुमारी प्रथम, टीया महतो द्वितीय, राधा कुमारी तृतीय, हिदी कविता वाचन में चकरिणा शर्मा प्रथम, टीया महतो द्वितीय, उन्नति शर्मा तृतीय,

ग्रुप पांच में नवम एवं दशम कोरोना से संबंधित चित्रकला सुदीप्ता रजक प्रथम, शगुन श्रेयशी द्वितीय,

मानवी शर्मा तृतीय, पौधरोपण में स्नेहा कुमारी प्रथम, जगदीश महतो द्वितीय, खुशी ओझा तृतीय, ग्लोबल वार्मिंग में खुशी ओझा प्रथम, प्रेरणा प्रिया द्वितीय, शांभवी तृतीय, ग्रुप छह एकादश एवं द्वादश वर्तमान विषय भाषण प्रतियोगिता

प्रगति कुमारी प्रथम, अनंतराज द्वितीय स्थान प्राप्त किया। धनबाद विभाग प्रमुख अमरकांत झा, प्राचार्य शमेंद्र साहू, प्रबंध समिति के विजय शर्मा, डा. राजेंद्र प्रसाद, सीताराम चौधरी, गोपाल अग्रवाल, अशोक मिश्रा ने छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया।

chat bot
आपका साथी