ईसीएल के कापासारा आउटसोर्सिंग बंद होने से भुुखमरी के कगार पर मजदूर Dhanbad News

ईसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग प्रबंधक की मनमानी से आउटसोर्सिंग कर्मी परेशान हैं। आउटसोर्सिंग कर्मी द्वारा वेतनमान की मांग की जाती है तो आउटसोर्सिंग को बंद कर दिया जाता है। एटवाल कंपनी ने भी आउटसोर्सिंग का काम बंद कर दिया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 05:52 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:14 PM (IST)
ईसीएल के कापासारा आउटसोर्सिंग बंद होने से भुुखमरी के कगार पर मजदूर Dhanbad News
ईसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग प्रबंधक की मनमानी से आउटसोर्सिंग कर्मी परेशान हैं। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

गलफरबाड़ी, जेएनएन: ईसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग प्रबंधक की मनमानी से आउटसोर्सिंग कर्मी परेशान हैं। आउटसोर्सिंग कर्मी द्वारा वेतनमान की मांग की जाती है तो  आउटसोर्सिंग को  बंद कर दिया जाता है।  कापासारा आउटसोर्सिंग बीजीएम कंपनी के प्रबंधक के रवैए से परेशान होकर पेटी कांट्रैक्ट पर काम कर रही एटवाल कंपनी ने भी  आउटसोर्सिंग का काम बंद कर दिया।  एटवाल कंपनी को  बीजीएम कंपनी  प्रबंधक  द्वारा उत्पादन का पैसा नहीं देने इसने  काम बंद कर दिया है। एटवाल कंपनी  काम बंद करने पर बीजीएम कंपनी  शुक्रवार को उत्पादन करने के लिए भाड़े पर कई गाड़ी व चालक लेकर कापासारा आउटसोर्सिंग आई।  आउटसोर्सिंग में पूर्व से कार्यरत चालकों से कहा कि अब नए चालक ही आउटसोर्सिंग में गाड़ी चलाएंगे। पूर्व के चालकों ने की आउटसोर्सिंग में गाड़ी चलाने की मांग की। इस पर आउटसोर्सिंग प्रबंधक  द्वारा आउटसोर्सिंग बंद का नोटिस एक वृक्ष में चिपका   दिया गया। इसमें लिखा है कि अगले आदेश तक कापासारा आउटसोर्सिंग बंद किया जा रहा है ।  नो वर्क नो पे का नोटिस भी चिपका दिया गया है। इधर आउटसोर्सिंग के वर्कर को लाकडाउन का चिंता सता रही है। एक तरफ लगभग दूसरे माह का वेतनमान नहीं मिला और दूसरी तरफ आउटसोर्सिंग प्रबंधक द्वारा बंद कर देने इनकी परेशानी बढ़ गई है।  जब आउटसोर्सिंग प्रबंधक से बात करने के लिए फोन से समपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नही उठाया।

chat bot
आपका साथी