Madhupur By-Election 2021: विजयी उम्मीदवार के जश्न पर चुनाव आयोग की रोक, 2 मई को आएगा परिणाम

Madhupur By-Election 2021 पश्चिम बंगाल तमिलनाडु केरल असम व पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए पड़े वोटों के साथ ही मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना दो मई को होगी। मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 09:45 AM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 09:45 AM (IST)
Madhupur By-Election 2021: विजयी उम्मीदवार के जश्न पर चुनाव आयोग की रोक, 2 मई को आएगा परिणाम
बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन, हफीजुल हसन और गंगा नारायण सिंह ( फाइल फोटो)।

मधुपुर, जेएनएन। मधुपुर विधानसभा उपचुनाव-2021 का परिणाम आने के बाद विजय उम्मीदवार और उनके समर्थक विजय जुलूस नहीं निकाल पाएंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने चार राज्यों, एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव और उपचुनाव वाले क्षेत्रों में मतदान के बाद विजय जुलूस पर रोक लगा दी है। ऐसे में झारखंड के मुधुपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आने के बाद विजय उम्मीदवार जुलूस नहीं निकाल पाएंगे। मधुपर में 17 अप्रैल को मतदान हुआ। यहां झामुमो के हफीजुल हसन अंसारी और भाजपा के गंगा नारायण सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है।

आदेश के अमल में जुटा देवघर जिला प्रशासन

देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के चुनाव सहित सभी उपचुनावों के परिणाम के बाद विजयी जुलूस या जश्न मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आयोग ने इस बाबत एक आदेश भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि चुनाव परिणाम के दिन या उसके बाद विजयी जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा। दो मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिणाम जारी किया जाएगा। आयोग ने यह फैसला कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया है। चुनाव आयोग के इस फैसले से मधुपुर में हुए उपचुनाव का परिणाम घोषित होने के विजयी उम्मीदार व उनके समर्थक जीत का जश्न नहीं मना सकेंगे। चुनाव आयोग के आदेश को अमल कराने में देवघर जिला प्रशासन जुट गया है। मधुपुर देवघर जिला के तहत आता है।

2 मई को होगी मतगणना

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम व पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए पड़े वोटों के साथ ही मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना दो मई को होगी। मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया है। 

chat bot
आपका साथी