Indian Railways/IRCTC: भुवनेश्वर-आनंदविहार ओडिशा संपर्क क्रांति समेत 44 ट्रेनों के फेरे बढ़े, देखें लिस्ट

भुवनेश्वर से आनंद विहार जाने वाली ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को 30 जून तक चलाने की घोषणा की गई थी। अब 4 जुलाई से ट्रेन अगले आदेश तक चलती रहेगी। वापसी में आनंद विहार से भुवनेश्वर जाने वाली संपर्क क्रांति को 2 जुलाई तक चलाने का एलान किया गया था।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:59 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:05 PM (IST)
Indian Railways/IRCTC: भुवनेश्वर-आनंदविहार ओडिशा संपर्क क्रांति समेत 44 ट्रेनों के फेरे बढ़े, देखें लिस्ट
वाया बोकारो-गोमो चलती ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। रेलवे ने जहां 52 ट्रेनों के जगन्नाथपुरी तक जाने पर रोक लगाकर उन्हें खुर्दा रोड तक चलाने का आदेश जारी किया है, वहीं ओडिशा से चलने वाली 44 ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का एलान कर दिया है। पहले जिन ट्रेनों को जून तक चलाने की घोषणा की गई थी। अब सभी ट्रेनें अगले आदेश तक चलती रहेंगी। पूर्व तटीय रेलवे ने बुधवार की देर रात ट्विटर पर ट्रेनों की लिस्ट शेयर कर दी है। जिन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं उनमें बोकारो और गोमो होकर चलने वाले भुवनेश्वर आनंद विहार ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी शामिल है।

.@RailMinIndia

22 pairs of Special Trains originating from various Stations over ECoR jurisdiction extended to run till further advice from July 1st onwards @DRMKhurdaRoad @DRMWaltairECoR @DRMSambalpur @SCRailwayIndia @Central_Railway @SWRRLY @RailwayNorthern @serailwaykol pic.twitter.com/RY65szoZqZ

— East Coast Railway (@EastCoastRail) June 23, 2021

भुवनेश्वर से आनंद विहार जाने वाली ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को 30 जून तक चलाने की घोषणा की गई थी। अब 4 जुलाई से ट्रेन अगले आदेश तक चलती रहेगी। वापसी में आनंद विहार से भुवनेश्वर जाने वाली संपर्क क्रांति को 2 जुलाई तक चलाने का एलान किया गया था। अब यह ट्रेन 6 जुलाई से अगले आदेश तक चलती रहेगी। दिल्ली के साथ-साथ ओडिशा से मुंबई, पटना समेत देश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाली ट्रेन अब अगले आदेश तक चलेंगी।

आज से पुरी तक चलेगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 

दूसरी ओर, 24 जून से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरी नहीं जाएगी। इस ट्रेन को जुलाई तक खुर्दारोड तक चलाया जाएगा। वहीं से नई दिल्ली के लिए वापस भी लौटेगी। पुरुषोत्तम के साथ-साथ आनंद विहार पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस और आनंद विहार पुरी नीलांचल एक्सप्रेस भी खुर्दारोड तक की जाएगी। पुरी जाने वाली 52 ट्रेनों को खुर्दारोड तक ही चलाने का निर्णय लिया गया है। 12 जुलाई को रथयात्रा है। रथ यात्रा के दौरान पुरी में होने वाली भीड़ से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। इसके मद्देनजर ओडिशा सरकार की सिफारिश पर पूर्व तटीय रेलवे पुरी जाने वाली ट्रेनों को खुर्दारोड स्टेशन पर ही रोकने का निर्णय लिया है।  पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 24 जून से 23 जुलाई तक खुर्दारोड रोड से चलेगी। नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 21 जुलाई तक खुर्दारोड तक जाएगी। पुरी आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस 25 जून से 23 जुलाई तक खुर्दारोड से चलेगी। आनंदविहार पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 25 जून से 20 जुलाई तक खुर्दारोड तक जाएगी।   पुरी आनंदविहार नंदन कानन एक्सप्रेस 24 जून से 22 जुलाई तक खुर्दारोड से चलेगी। आनंदविहार पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस 22 जुलाई तक खुर्दारोड तक जाएगी।

chat bot
आपका साथी