Dhanbad Today's Alert: आज ईसीआर के जीएम आएंगे धनबाद, एसएनएमएमसीएच ओपीडी में मिलेंगे शिशू रोग विशेषज्ञ डॉ. केके चाैधरी

एसएनएमएमसीएच ओपीडी के शिशु रोग विभाग में डॉ. केके चौधरी मरीजों को देखेंगे। इसके साथ विभागों में भी चिकित्सक मरीजों को देखने के लिए उपस्थित रहेंगे। ओपीडी दो पाली में चल रहा है। पहली पाली का समय 9 से 12 और दूसरी पाली का 3 से 5 बजे तक है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 10:00 AM (IST)
Dhanbad Today's Alert: आज ईसीआर के जीएम आएंगे धनबाद, एसएनएमएमसीएच ओपीडी में मिलेंगे शिशू रोग विशेषज्ञ डॉ. केके चाैधरी
पूर्व मध्य रेलवे का धनबाद रेलवे स्टेशन ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी बुधवार को धनबाद आ रहे हैं। वे धनबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। उनके धनबाद दाैरा काफी अहम माना जा रहा है। धनबाद से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मुगलसराय तक ट्रेनों की गति बढ़ाई जानी है। इसके मद्देनजर वह धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों से वार्ता करेंगे। चिटाहीधाम स्थित रामराज मंदिर का वार्षिकोत्सव कार्यकारी जारी है। आइए, धनबाद में बुधवार को वाले कार्यक्रमों और आम जनता से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाओं को जानते हैं।

      धनबाद की महत्वपूर्ण गतिविधियां चिटाही स्थित रामराज मंदिर प्रांगण में विष्णु महायज्ञ के निमित पूजन, हवन व आरती, सुबह आठ बजे श्री शतचंडी यज्ञ व देवी प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर शंकर शरण शास्त्री का प्रवचन, शाम पांच बजे रॉयल रुट्स प्ले स्कूल महुदा में ऑन लाइन मातृ पितृ पूजन, सुबह 10 बजे पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी का धनबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, सुबह 10 बजे सांसद और विधायकों के साथ रेल महाप्रबंधक और अधिकारियों की बैठक शाम पांच बजे

एसएनएमएमसीएच ओपीडी

एसएनएमएमसीएच ओपीडी के शिशु रोग विभाग में डॉ. केके चौधरी मरीजों को देखेंगे। इसके साथ अन्य ओपीडी में चिकित्सक मरीजों को देखेंगे। मरीजों के देखने के लिए ओपीडी दो पाली में चल रहा है। पहली पाली का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली का 3 बजे से 5 बजे तक है। ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 8:30 बजे हो जाता है।

      बुधवार को ओपीडी में डॉक्टरों की ड्यूटी मेडिसिन : डॉ एलबी टुड्डू हड्डी रोग  : डॉ डीपी भूषण सर्जरी : डॉ एस के चौरसिया नेत्र रोग : डॉ यूएस सिंह स्त्री एवं प्रसूति रोग : डॉ राज लक्ष्मी तुबिद शिशु रोग : डॉ केके चौधरी मनोचिकित्सा : डॉ शिल्पी कुमारी दंत : डॉ एफ आजम चर्म रोग : डॉ एसके मंडलनशा विमुक्ति केंद्र : डॉ विभूतिनाथ

chat bot
आपका साथी