सात दिनों के अंदर बोनस का आदेश दे डीवीसी

संवाद सहयोगी मैथन डीवीसी संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को श्रमिक नेताओं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:54 PM (IST)
सात दिनों के अंदर बोनस का आदेश दे डीवीसी
सात दिनों के अंदर बोनस का आदेश दे डीवीसी

संवाद सहयोगी, मैथन : डीवीसी संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को श्रमिक नेताओं ने मैथन प्रशासनिक भवन के समक्ष बोनस व एक्सग्रेसिया की मांग को लेकर गेट सभा की। गेट सभा के पहले डीवीसी चेयरमैन के नाम परियोजना प्रमुख मैथन को ज्ञापन सौंपा गया। गेट सभा में वक्ताओं ने कहा कि 28 अगस्त को डीवीसी संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की ओर से इस साल 50 हजार रुपए बोनस/एक्सग्रेसिया के मद में हर कर्मचारी को पूजा से एक माह पहले भुगतान करने की मांग की गई थी। अभी तक बोनस/एक्सग्रेसिया के बारे में डीवीसी मुख्यालय से कोई आदेश निर्गत नहीं किया गया है। सात दिनों के अंदर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की कमेटी के साथ बातचीत कर बोनस/एक्सग्रेसिया का आदेश दिया जाए। मांग पूरी नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। गेट सभा में कर्मचारी संघ के शाखा सचिव अर्जुन सिंह, डीवीसी श्रमिक यूनियन के संयुक्त शाखा सचिव धर्मदेव सिंह, डीवीसी इंप्लाइज फोरम के नवेंदु चक्रवर्ती आदि शामिल थे।

------------------ डीवीसी पंचेत में संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन

संस, पंचेत : डीवीसी कर्मियों के एक्स ग्रेसिया सालाना बोनस की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ने मैथन मिश्रित भवन के समक्ष प्रदर्शन किया। नेताओं ने कहा कि वर्तमान में डीवीसी की वित्तीय स्थिति में सुधार हुआ है। डीवीसी ने 300 करोड़ रुपए से अधिक का शुद्ध लाभ कमाया है। इस हिसाब से 50 हजार बोनस बनता है। बोनस भुगतान की घोषणा जल्द की जाए। मौके पर बिरेंद्र कुमार, सपन मंडल, सुबोध मंडल, एच देवनाथ, केसी दास, गणेश मंडल, ऋषि कुमार, सुखलाल मांझी, डी सुरेश, बशीर अंसारी,राजू पांडे आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी