Dhanbad: बकायादारों पर डीवीसी सख्त 15 दिन के अंदर बकाया रेंट चुकाने की दी मोहलत

डीवीसी लंबे समय से आवंटित प्लॉट व दुकानों का किराया नहीं जमा करने वालों के खिलाफ सख्त हो गई है। प्रबंधन ने आवंटित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आवंटित प्लॉट जगह का पैनल रेंट लंबे समय से जमा नहीं करने वाले बकायेदारों को चेतावनी दी है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 01:29 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 01:29 PM (IST)
Dhanbad: बकायादारों पर डीवीसी सख्त 15 दिन के अंदर बकाया रेंट चुकाने की दी मोहलत
डीवीसी बकाया वसूलने को लेकर सख्त दिख रही है। (जागरण)

जासं, मैथन : डीवीसी लंबे समय से आवंटित प्लाट व दुकान का बकाया नहीं जमा करने वालों के खिलाफ सख्त हो गई है। प्रबंधन ने आवंटित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। डीवीसी ने आवंटित प्लाट व जगह का पैनल रेंट लंबे समय से जमा नहीं करने वाले बकाये दारों को नोटिस जारी किया है। बकाया रेंट 15 दिनों के अंदर जमा नहीं करने पर आवंटन रद्द करने की चेतावनी दी है।

डीवीसी पंचेत प्रबंधन ने साफ शब्दों में कहा है कि आवंटित प्लाट व दुकान के बकाए दार 15 दिनों के अंदर बकाया राशि जमा करें अन्यथा उसका आवंटन रदद् कर कार्रवाई की जाएगी। डीवीसी पंचेत के अधीक्षण अभियंता असैनिक द्वारा 180 बकायेदारों की सूची जारी की गई है। इसमें कई बकायदा एक लाख से ऊपर तक बकाया रखे हुए हैं । यह वर्षों से रेंट जमा नहीं कर रहे हैं। इसको देखते हुए डीवीसी ने कार्रवाई का मन बनाया है । डीवीसी द्वारा जारी सूची के अनुसार बीएन सिन्हा 1 लाख 47 हजार,चमन लाल 1लाख 11 हजार,बी राम 93 हजार,बिपिन चंद्रा 99 हजार,किंकर मंडल 53 हजार,इंद्र प्रसाद सिंह 50 हजार बी सी गोराई 47 हजार रुपए पैनल रेंट बकाए रखे हुए हैं। इस तरह अन्य बकायेदारों का रेंट बकाया है। अगर यह बकाया नहीं चुकाएंगे तो डीवीसी इनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी