वेतनमान की मांग को लेकर डीवीसी कैजुअल कर्मियों ने की बैठक

डीवीसी में नियमित नौकरी एवं डीवीसी में निर्धारित ग्रुप डी के समान वेतनमान की मांग को लेकर रविवार को डीवीसी के तमाम परियोजना के कैजुअल कर्मियों ने मैथन स्थित आमकुडा पंचायत भवन में भाजपा नेता गणेश मिश्रा की उपस्थिति में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 05:33 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 05:33 PM (IST)
वेतनमान की मांग को लेकर डीवीसी कैजुअल कर्मियों ने की बैठक
वेतनमान की मांग को लेकर डीवीसी कैजुअल कर्मियों ने की बैठक

संवाद सहयोगी, मैथन : डीवीसी में नियमित नौकरी एवं डीवीसी में निर्धारित ग्रुप डी के समान वेतनमान की मांग को लेकर रविवार को डीवीसी के तमाम परियोजना के कैजुअल कर्मियों ने मैथन स्थित आमकुडा पंचायत भवन में भाजपा नेता गणेश मिश्रा की उपस्थिति में बैठक की। बैठक में कैजुअल कर्मियों को नियमित करने, वेतन बढ़ोतरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही इस बात पर सहमति बनी कि वे अपनी मांगों को लेकर डीवीसी प्रबंधन से नए नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे। ताकि उनकी वेतन बढ़ोतरी एवं नियमित नौकरी के लिए रास्ता साफ हो। मौके पर भाजपा के वरीय नेता गणेश मिश्रा के साथ-साथ भरत यादव, मन्नू तिवारी, मधुरेंद्र गोस्वामी कैजुअल कर्मियों के समर्थन में मौजूद थे । मौजूद सभी अतिथियों ने कैजुअल कर्मियों की लड़ाई को अपनी लड़ाई बताते हुए कहा कि डीवीसी के पदाधिकारियों के साथ वार्ता करके कर्मियों को उनका हक दिलाने का प्रयास करेंगे। डीवीसी के तमाम परियोजना में करीब 1200 एवं मैथन परियोजना में 300 के कैजुअल कर्मी हैं। जिन्हें डीवीसी न्यूनतम वेतन पर कार्य कराती हैं। काफी आंदोलन के बाद कर्मियों को मेडिकल एवं आवास की सुविधा प्रदान की गई है। परंतु वेतन बढ़ोतरी एवं नियमित किए जाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन करते रहे हैं। बैठक में मैथन के साथ-साथ चंद्रपुरा, बोकारो, मेजिया, दुर्गापुर, अंडाल, रघुनाथपुर, कोडरमा, पंचेत सहित तमाम जगहों से कैजुअल कर्मी मौजूद थे। मौके पर मुख्य रूप से मैथन शाखा के अध्यक्ष श्यामल बाउरी, भावेश चक्रवर्ती, कैलाश पासवान, तरुण रुद्रा, मोहन कुमार, कमलेश सिंह, राजकुमार पासवान, मृत्युंजय महतो, अभय यादव, धर्मेंद्र सिंह, बृज बिहारी, राजेंद्र सिंह सहित तमाम कैजुअल कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी