Dhanbad BJP Politics: जन आशीर्दवाद यात्रा के दाैरान प्रतिष्ठा पर रहेगी विधायकाें की साख

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की जन आशीर्वाद यात्रा 18 अगस्त काे शाम 3ः30 बजे से धनबाद में शुरू हाेगी। वह बाघमारा धनबाद सिंदरी व टुंडी विधानसभा क्षेत्राें से हाेकर गुजरेंगी। सिंदरी विधायक फिलहाल बीमार चल रहे हैं। ऐसे में दांव पर धनबाद व बाघमारा विधायकाें की साख ही रहेगी।

By Atul SinghEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 03:08 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 03:08 PM (IST)
Dhanbad BJP Politics: जन आशीर्दवाद यात्रा के दाैरान प्रतिष्ठा पर रहेगी विधायकाें की साख
अन्नपूर्णा देवी की जन आशीर्वाद यात्रा 18 अगस्त काे शाम 3ः30 बजे से धनबाद में शुरू हाेगी। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की जन आशीर्वाद यात्रा 18 अगस्त काे शाम 3ः30 बजे से धनबाद में शुरू हाेगी। वह बाघमारा, धनबाद, सिंदरी व टुंडी विधानसभा क्षेत्राें से हाेकर गुजरेंगी। सिंदरी विधायक फिलहाल बीमार चल रहे हैं। ऐसे में दांव पर धनबाद व बाघमारा विधायकाें की साख ही रहेगी। ढुलू महताे के आयाेजनाें की शैली देखते हुए उनसे कहीं उन्नीस न पड़ें इसकी तैयारी में अभी से धनबाद विधायक की टीम भी लगी हुई है। बैनर, पाेस्टर, स्वागत द्वार का निर्माण शुरू कर दिया गया है। विधायक आवास पर दिन-रात महफिल सजी हुई है।

कार्यक्रम की सूची तैयार हाे चुकी है। तदनुसार केंद्रीय मंत्री 3ः30 बजे महुदा माेड़ से धनबाद में प्रवेश करेंगी। यहां धनेश्वर महताे कार्यक्रम प्रभारी बनाए गए हैं। यहां सैकड़ाें वाहनाें के काफिले के साथ ढुलू महताे अन्नपूर्णा देवी का स्वागत करेंगे और उन्हें लेकर बाघमारा विधानसभा के नावागढ़ माेड़, सिनिडीह माेड़, भटमुरना, कतरास, अंगारपथरा हाेते हुए एकड़ा पुल लाएंगे। वहां से धनबाद विधानसभा की सीमा शुरू हाे जाती है। यहां धनबाद विधायक राज सिन्हा मंत्री काे रिसीव करेंगे। जाहिर है उन्हें भी वैसी ही तैयारी रखनी पड़ेगी। यहां से मंत्री के करकेंद चाैक, गाेयल कपड़ा दुकान, गंसाडीह, गाेधर माेड़, मटकुरिया चेक पाेस्ट, मटकुरिया गुरुद्वारा, बैंक माेड़, जेपी चाैक, नया बाजार, रांगाटांड़ चाैक, पूजा टाकीज, बेकारबांध हाेते हुए धनबाद परिसदन लाया जाएगा।

महापुरुषाें की प्रतिमा पर माल्यार्पण ः महुदा से धनबाद हाेते हुए गिरिडीह के रास्ते सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर भी अन्नपूर्णा देवी माल्यार्पण करेंगी। इनमें महुदा माेड़ में बिनाेद बिहारी महताे से लेकर बैंकमाेड़ में जयप्रकाश नारायण, भगवान बिरसा मुंडा, राजू यादव, चंद्रशेखर आजाद, सिटी सेंटर के पास डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करना है। इसके प्रभारी राजकुमार महताे बनाए गए हैं। यात्रा का उद्देश्य अधिक से अधिक जातीय, सामाजिक वर्ग काे जाेड़ना है। लिहाजा मटकरिया में सिख समाज, बैंकमाेड़ स्वामी नारायण मंदिर के पास के पास गुजराती समाज, बैंक मोड़ चैंबर आफ कामर्स, तीन स्थानाें पर मारवाड़ी युवा मंच स्वागत करेगा। 19 काे भुइंफाेड़ मंदिर के पास यादव महासंघ की ओर से भी मंत्री का स्वागत किया जाएगा। भाजपा के साताें माेर्चा काे भी मंत्री के स्वागत-सत्कार की जिम्मेदारी दी गई है। अल्पसंख्यक माेर्चा नया बाजार में ताे किसान माेर्चा पूजा टाकीज के पास स्वागत करेगा। महिला माेर्चा, अनुसूचित जाति माेर्चा, अनुसूचित जनजाति माेर्चा, युवा माेर्चा व ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता भी उनका स्वागत करेंगे।

बुद्धिजीवियाें संग करेंगी बैठकः

मंत्री अपनी जन आशीर्वाद यात्रा में शहर के बुद्धिजीवियाें संग बैठक भी करेंगी। बैठक आइआइटी आइएसएम के गाेल्डन जुबिली हाल में कराए जाने की संभावना है। इसकी तैयारी चल रही है। मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल इसके प्रभारी हाेंगे। इसमें आइआइटी, बीबीएमकेयू, सिंफर, बीआइटी, एसएनएमएमसीएच समेत विभिन्न शिक्षा संस्थानाें के पदाधिकारी शामिल हाेंगे और शिक्षा क्षेत्र में विकास के लिए मंत्री के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

chat bot
आपका साथी