Durga Puja 2021: मां दुर्गे की आराधना में डूबे कतरास, गोमो व बाघमारा के लोग

कतरासबाघमारा तथा रेल नगरी गोमो के आसपास का ग्रामीण व कोलियरी क्षेत्र के श्रद्धालु मां दुर्गा की आराधना में डूबे हैं। बुधवार को महाअष्टमी की पूजा के लिए कतरास सहित सिजुआ लोयाबाद तेतुलमारी निचितपुर राजगंज तोपचांची बाघमारा बरोरा नावागढ़ महुदा के पंडालों व मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 05:39 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 05:39 PM (IST)
Durga Puja 2021: मां दुर्गे की आराधना में डूबे  कतरास, गोमो व बाघमारा के लोग
गोमो, बाघमारा, बरोरा, नावागढ़, महुदा के पंडालों व मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

संवाद सहयोगी, कतरास: कतरास,बाघमारा तथा रेल नगरी गोमो के आसपास का ग्रामीण व कोलियरी क्षेत्र के श्रद्धालु मां दुर्गा की आराधना में डूबे हैं। बुधवार को महाअष्टमी की पूजा के लिए कतरास सहित सिजुआ, लोयाबाद, तेतुलमारी, निचितपुर, राजगंज, तोपचांची, गोमो, बाघमारा, बरोरा, नावागढ़, महुदा के पंडालों व मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मां को पुष्पांजलि अर्पित कर सुख, समृद्धि, शांति व वैभव की कामना किया। मां के दर्शन तथा प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कतरास शहर के रानीबाजार, रेलवे इंस्टीयूट मैदान, बंगाल पाड़ा, नदी किनारे, केशलपुर रोड, जीएनएम हाई स्कूल कतरास बाजार मैदान, कतरासगढ राजबाडी,अंगारपथरा वंदे मातरम क्लब में शंख व घंटे की ध्वनि के बीच पूजा हुई। मां लिलौरी मंदिर परिसर में श्रद्धालाओं की भीड़ लगी। लोगों ने मां का दर्शन कर पूजा अर्चना किया। हर जगह पर कोरोना को लेकर सरकार के गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। मंदिर के अंदर प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। शहर के भगत मोहल्ला स्थित गरबी चौक पर गुजराती समाज के द्वारा महाअष्टमी की पूजा पंडित आशुतोष पांडेय के द्वारा कराया गया। मुख्य यजमान के रूप में अजय चौथानी व उनकी धर्मपत्नी रूपल चौथानी थी। पूजा अर्चना के बाद हवन तथा महा आरती का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी