मां दुर्गे की आराधना में डूबा कतरास क्षेत्र

संवाद सहयोगी कतरास कतरास बाघमारा तथा रेल नगरी गोमो के आसपास का ग्रामीण व कोलियरी क्ष

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 05:48 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 05:48 PM (IST)
मां दुर्गे की आराधना में डूबा कतरास क्षेत्र
मां दुर्गे की आराधना में डूबा कतरास क्षेत्र

संवाद सहयोगी, कतरास: कतरास, बाघमारा तथा रेल नगरी गोमो के आसपास का ग्रामीण व कोलियरी क्षेत्र के श्रद्धालु मां दुर्गा की आराधना में डूबे हैं। बुधवार को महाअष्टमी की पूजा के लिए कतरास सहित सिजुआ, लोयाबाद, तेतुलमारी, निचितपुर, राजगंज, तोपचांची, गोमो, बाघमारा, बरोरा, नावागढ़, महुदा के पंडालों व मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मां को पुष्पांजलि अर्पित कर सुख, समृद्धि, शांति व वैभव की कामना किया। मां के दर्शन तथा प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कतरास शहर के रानीबाजार, रेलवे इंस्टीच्यूट मैदान, बंगाल पाड़ा, नदी किनारे, केशलपुर रोड, जीएनएम हाई स्कूल कतरास बाजार मैदान, कतरासगढ राजबाडी,अंगारपथरा वंदे मातरम क्लब में शंख व घंटे की ध्वनि के बीच पूजा हुई। मां लिलौरी मंदिर परिसर में श्रद्धालाओं ने पूजा अर्चना किया तथा दर्शन किया। हर जगह पर कोरोना को लेकर सरकार के गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। मंदिर के अंदर प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। शहर के भगत मोहल्ला स्थित गरबी चौक पर गुजराती समाज के द्वारा महाअष्टमी की पूजा पंडित आशुतोष पांडेय के द्वारा कराया गया। मुख्य यजमान के रूप में अजय चौथानी व उनकी धर्मपत्नी रूपल चौथानी थी। पूजा अर्चना के बाद हवन तथा महा आरती का आयोजन किया गया।==महुदा: महुदा के विभिन्न क्षेत्रों के मां दुर्गा के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने महाअष्टमी पूजा अर्चना किया। सुबह से ही काफी संख्या में महिला पुरुष मंदिर पहुंचे तथा माता का अराधना किया। महाअष्टमी का भोग चढ़ाने के बाद संधि बली हुआ।

गोमो बाजार: गोमो रेल नगरी सहित ग्रामीण इलाकों में मां दुर्गा पूजा पूरे धूमधाम के साथ मनाई गई। सिकलाइन, दुर्गापाड़ा, महिला समिति, साउथ कालोनी, जीतपुर, हरिहरपुर, नया बाजार, खरियो गांव में मां दुर्गा की पूजा हुई। सिकलाइन कालोनी में दुर्गा पूजा के 50वां वर्ष पूरा होने पर गोल्डन जुबली मनाई गई।

बिशुनपुर पंचायत प्रधान लोकनाथ राम, मीना देवी, उषा देवी, प्रदीप बनर्जी, उमेश सिंह, पप्पू सेन, पप्पू चौरसिया, राजन श्रीवास्तव, गांधी ओझा, संतोष गुप्ता, देवू चक्रवर्ती, रवि राम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी