बलियापुर-पतलाबाड़ी सड़क पर बना गोफ

संस कालूबथान कलियासोल प्रखंड क्षेत्र के लालपहाड़ी के समीप बलियापुर-पातलाबाड़ी मुख्य सड़क क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 07:14 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:14 PM (IST)
बलियापुर-पतलाबाड़ी सड़क पर बना गोफ
बलियापुर-पतलाबाड़ी सड़क पर बना गोफ

संस, कालूबथान : कलियासोल प्रखंड क्षेत्र के लालपहाड़ी के समीप बलियापुर-पातलाबाड़ी मुख्य सड़क के बीचोंबीच गोफ बन गया है। गोफ की चौड़ाई लगभग चार फीट व गहराई चार से पांच फीट है। गोफ में गिर जाने से मंगलवार की रात एक बाइक सवार घायल हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार को हुई भारी के कारण गोफ बन गया है। इसके आसपास कोई माइनिग व उत्खनन स्थल भी नहीं है। लगातार हो रही बारिश की वजह से गोफ बनने की संभावना जताई जा रही है।

इस सड़क पर चिरकुंडा से झरिया व धनबाद रोजाना सैकड़ों चार पहिया, तीन व दो पहिया वाहनों का आवागमन होता रहता है। लगभग सात साल पहले ईस्ट इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सड़क बनाई गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात एक अज्ञात बाइक सवार गोफ में घुस जाने से बुरी तरह चोटिल हो गया था। यह देख स्थानीय ग्रामीणों ने गोफ को झाड़ी देकर चिह्नित कर दिया है, ताकि आवागमन करनेवाले दुर्घटना का शिकार ना हों। राहगीर गोफ के बगल से आवागमन कर रहे हैं। फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर गोफ की भराई का कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है, इसलिये आने-जानेवाले वाहन चालकों पर खतरा बना हुआ है। खासकर रात में सफर करनेवाले लोगों के लिए ज्यादा खतरा है क्योंकि तेज गति से वाहन चलाने के दौरान गोफ नजर नहीं आता, और जबतक गोफ दिखता है, उस समय तक अचानक गाड़ी रोकना मुश्किल होता है।

chat bot
आपका साथी