जमीन के अड़ंगा के चलते सीवी एरिया में सी पैच आउटसोर्सिग दो महीना से बंद

बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी सी पैच आउटसोर्सिंग का काम जमीन के अड़ंगा की वजह से दो माह से बंद है। इसके कारण सीवी एरिया का घाटा बढ़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 05:32 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 05:32 PM (IST)
जमीन के अड़ंगा के चलते सीवी एरिया में सी पैच आउटसोर्सिग दो महीना से बंद
जमीन के अड़ंगा के चलते सीवी एरिया में सी पैच आउटसोर्सिग दो महीना से बंद

पंचेत : बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी सी पैच आउटसोर्सिंग का काम जमीन के अड़ंगा की वजह से दो माह से बंद है। इसके कारण सीवी एरिया का घाटा बढ़ता जा रहा है। पिछले साल दहीबाड़ी सी पैच के लिए 8.90 लाख टन कोयला उत्खनन का टेंडर विष्णु ट्रांसपोर्ट कंपनी को मिला था जिसमें लगभग 2.50 हजार टन ही कोयला कंपनी निकाल पाई है। बाकी जमीन संबंधी विवाद के कारण कोयला नहीं निकाल पाया। 28 सितंबर 2020 को इस कंपनी ने दहीबाड़ी सी पैच में कार्य आरंभ किया। इसे 18 माह का काम मिला है, जिसमें मुश्किल से 10 माह ही काम चल पाया। अब इसके पास चार माह ही शेष बचा हुआ है और काफी कोयला निकालना बाकी है। परियोजना शुरू होने के पहले 66.48 एकड़ जमीन की जरूरत थी, जिसमें बीसीसीएल की 52.85 एकड़, सरकारी भूमि 2.49 एकड़ व प्राइवेट जमीन 11.14 एकड़ लेना था। लेकिन सीवी एरिया ना तो परियोजना शुरू होने से पहले प्राइवेट जमीन का अधिग्रहण कर पाई और ना ही परियोजना शुरू होने के एक साल बाद । प्राइवेट 11.14 एकड़ जमीन में सिर्फ एक विस्थापित रामदेव राय की जमीन का अधिग्रहण व भुगतान हो पाया। हालांकि नियोजन अभी बाकी है। वहीं प्रबंधन द्वारा विस्थापित सुबोध राय को कामर्शियल दर पर चार गुणा भुगतान का वायदा के कारण बाकी लोग भी चार गुना भुगतान को अड़े हुए हैं। इससे सी पैच आउटसोर्सिग परियोजना पिछले 28 सितंबर से बंद पड़ी है। जमीन की समस्या के कारण सीवी एरिया की दामागोड़िया आउटसोर्सिग भी बंद है। यदि प्रबंधन ने जमीन समस्या को नहीं सुलझा पाया है तो इसका दूरगामी हो सकता है। सीवी एरिया के जीएम एके दत्ता ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कुछ हुआ है। कुछ पारिवारिक विवाद के कारण अटका हुआ है। मनाने के लिए परिवार से वार्ता जारी है।

chat bot
आपका साथी