बारिश के कारण शहर व गांव में बिजली व्यवस्था ठप

तेजा बारिश के कारण शहर में बिजली व्यवस्था चौपट हो गई है। तेज हवा चलने के कारण शहर के कई फीडर व पावर सब स्टेशन को शट डाउन कर दिया गया है ताकि किसी तरह की दुर्घटना न घटे। नेशनल कांड्रा ग्रिड 33 केवीए को बंद किया गया है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 12:57 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 12:57 PM (IST)
बारिश के कारण शहर व गांव में बिजली व्यवस्था ठप
तरह की दुर्घटना न घटे। नेशनल कांड्रा ग्रिड 33 केवीए को बंद किया गया है।

जागरण संवाददाता, धनबाद : तेजा बारिश के कारण शहर में बिजली व्यवस्था चौपट हो गई है। तेज हवा चलने के कारण शहर के कई फीडर व पावर सब स्टेशन को शट डाउन कर दिया गया है, ताकि किसी तरह की दुर्घटना न घटे। नेशनल कांड्रा ग्रिड 33 केवीए को भी तेजा हवा के कारण तीन घंटे से बंद किया गया है। जिससे आमाघाटा फीडर को सप्लाई होने वाली बिजली बंद है। कांड्रा 33 केवीए बंद होने से जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है। इसका सीधा असर कई क्षेत्रों पर भी पड़ा है। गोविंदपुर कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम ने बताया कि कांड्रा के 33 केवीए लाइन को बंद कर दिया गया है, ताकि किसी तरह की कोई क्षति न हो। मानसूनी हवा काफी तेज चल रही है। जिसका असर बिजली के तार व पोल पर पड़ता है।  बिजली विभाग के कर्मियों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

पेयजल पर असर :

लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में बिजली नहीं रहने के कारण पेयजल पर भी असर पड़ा है। आमघाटा, पीएमपीएस, बच्चा जेल, धैया,

हाउसिंग कालोनी, सरायढेला फीडर बंद है। इसके कारण पूरा शहर प्रभावित है। धनबाद डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कई हिस्सों में बिजली का पोल पानी में है। इसके का्रण किसी तरह की कोई घटना न हो जाए इस पर ध्यान रखा जा रहा है। स्थिति सामान्य होते ही बिजली लाइन चालू कर दी जाएगी।

डीवीसी का भी शटडाउन :

डीवीसी पाथरडीह फीडर द्वारा रखरखाव व मरम्मत कार्य के लिए शुक्रवार को बिजली सप्लाई बंद रखेगी। इसके लिए 10 से 12 बजे का समय तय किया था लेकिन बारिश के कारण इसका अवधि बढ़ा दी है। देर शाम तक अब लाइन चालू किया जाएग।  डीवीसी पाथरडीह प्रबंधन ने झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को बंद की सूचना दे दी है। सरायढेला, कार्मिक नगर, विकास नगर, बैंक कालोनी, जगजीवन नगर, मुरलीनगर, बिग बाजार, कुसुम विहार, शंकर नगर, रानी रोड, भूदा आदि क्षेत्र प्रभावित होगा।

chat bot
आपका साथी