कुमारधुबी स्टेशन रोड में नवयुवक संघ क्लब का पीछे का हिस्सा गिरा

संवाद सहयोगी चिरकुंडा चिरकुंडा के कुमारधुबी स्टेशन रोड में वर्षो पुराना नवयुवक सं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:50 PM (IST)
कुमारधुबी स्टेशन रोड में नवयुवक संघ क्लब का पीछे का हिस्सा गिरा
कुमारधुबी स्टेशन रोड में नवयुवक संघ क्लब का पीछे का हिस्सा गिरा

संवाद सहयोगी, चिरकुंडा : चिरकुंडा के कुमारधुबी स्टेशन रोड में वर्षो पुराना नवयुवक संघ क्लब के पीछे का का हिस्सा लगातार बारिश होने की वजह से बुधवार को गिर गया। इस घटना में क्लब के पास रहने वाला धर्मवीर वैरागी का परिवार बाल-बाल बच गया। हालांकि, धर्मवीर वैरागी का कच्चा अस्थाई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। जहां पर क्लब की दीवार गिरी है वहां पर पहले गोफ भी बना है। धर्मवीर वैरागी ने बताया कि बुधवार दिन में काफी बारिश हो रही थी। क्लब का पीछे का जर्जर हिस्सा भरभराकर गिर गया। उसका परिवार पास ही रहता है। घर में बूढ़ी मां, पत्नी समेत सात बच्चे रहते हैं। गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना पाकर नगर परिषद अध्यक्ष डबलू बाउरी, पार्षद प्रतिनिधि प्रो. अरुण कुमार, सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन समेत जेई उत्तम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। धर्मवीर वैरागी के परिवार को तत्काल बंद पड़े सामुदायिक शौचालय शिफ्ट करने की बात कही गई। 31 मई को इस क्लब के पुनर्निर्माण के लिए नगर परिषद अध्यक्ष डबलू बाउरी व जेई उत्तम कुमार ने निरीक्षण किया था। बताया गया कि इस क्लब के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। विभाग द्वारा जल्द निर्माण कराया जाएगा। मौके पर नगर परिषद के ओंकार श्रीवास्तव, अनिल साव, अमर कर, चिन्मय बनर्जी, विप्लव मार्टिन, रणजीत गोस्वामी आदि मौजूद थे।

----------------

बलियापुर में बारिश से कच्चे घरों के गिरने का खतरा

संस, बलियापुर : बलियापुर क्षेत्र में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। लगातार बारिश से ग्रामीण इलाके की सड़कों की हालत खराब हो गई है। इलाके के कच्चे घरों व दीवारों को क्षति पहुंचने की आशंका से ग्रामीण चितित हैं। बारिश से जोड़िया व नाला में पानी की रफ्तार बढ़ गई है। दूसरी ओर बारिश से सब्जी के खेतों में पानी जम जाने से किसानों को भी नुकसान हो रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ आदर्श कुमार ने बताया कि लता वाली सब्जी के खेतों में पानी जम जाने से नुकसान होगा। उन्होंने ऐसी स्थिति में सब्जी के खेतों में जमे वर्षा पानी को निकालने की व्यवस्था करने की सलाह किसानों को दी। किसानों को मकई, उड़द, तिल, अरहर आदि की बुआई कर देने की बात भी कही।

chat bot
आपका साथी