ढुलू समर्थकों पर लगे आरोपों की डीएसपी ने की जांच

भीमकनाली डीओ धारक बोकारो जिले के चंद्रपुरा रंगामाटी निवासी प्रेम मांझी की शिकायत की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 08:21 PM (IST)
ढुलू समर्थकों पर लगे आरोपों की डीएसपी ने की जांच
ढुलू समर्थकों पर लगे आरोपों की डीएसपी ने की जांच

भीमकनाली : डीओ धारक बोकारो जिले के चंद्रपुरा रंगामाटी निवासी प्रेम मांझी की शिकायत की जांच करने मंगलवार को डीएसपी नितिन खंडेलवाल बाघमारा थाना पहुंचे। डीएसपी ने डीओ धारक, मुंशी व अधिकृत प्रतिनिधि से अलग -अलग पूछताछ की। मांझी ने 17 अक्टूबर को बाघमारा थाना में विधायक ढुलू महतो के 11 समर्थकों के खिलाफ हरवे हथियार से लैस होकर गाली-गलौज करने, रंगदारी मांगने और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने की शिकायत की थी। मांझी ने कहा है कि बेनीडीह कोलियरी में स्टीम कोयला का एक सौ टन का डीओ लगाए थे। प्रबंधन ने 13 अक्टूबर को एक ट्रक का आवंटन दिया था। उसी दिन मेरे प्रतिनिधि प्रदीप साव ने ट्रक संख्या जेएच 10 जेड-3875 लेकर कांटा घर पर वजन करा कर डंप में भेज दिया, जहां कोयला नहीं रहने के कारण गाड़ी लोड नहीं हो सकी। दूसरी और तीसरे दिन भी सीरियल नंबर का हवाला देकर गाड़ी नहीं लोड हुई। 16 अक्टूबर को जब हम गाड़ी देखने डंप गए तो गोपाल चौहान, भोला चौहान, सुरेश चौहान, राजू चौहान, राकेश चौहान, प्रमोद सिंह, सूरजदेव नोनियां, सूरज भुइयां, मनोज चौहान, सुंदर नोनियां, हीरालाल रवानी (बाघमारा निवासी) ने मिलकर हरवे हथियार लेकर घेर लिया और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गलियां दी। कहा कि यहां गाड़ी लोड करेगा तो प्रति ट्रक पांच हजार रुपए रंगदारी देनी होगी।

वर्जन

=== शिकायत की जांच की गई है। शिकायतकर्ता सहित अन्य लोगों से पूछताछ की गई है। मामला सही पाया गया है। इस पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश थाना प्रभारी को दिया गया है।

----------नितिन खंडेलवाल, डीएसपी, बाघमारा

chat bot
आपका साथी