धनबाद जिले के 19 पीडीएस दुकानों का लाइसेंस निलंबित

आपूर्ति विभाग ने शुक्रवार को 19 सरकारी राशन दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर बताया कि दैनिक जागरण में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए उपायुक्त संदीप सिंह ने जिले के सभी दुकानों की रैंडम जांच कराने का आदेश दिया था। जांच के दौरान 19 पीडीएस डीलर्स के विरुद्ध अनियमितता की शिकायत सही पाई गई। जिसपर इन सभी का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 06:10 AM (IST)
धनबाद जिले के 19 पीडीएस दुकानों का लाइसेंस निलंबित
धनबाद जिले के 19 पीडीएस दुकानों का लाइसेंस निलंबित

जागरण संवाददाता, धनबाद : आपूर्ति विभाग ने शुक्रवार को 19 सरकारी राशन दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर बताया कि दैनिक जागरण में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए उपायुक्त संदीप सिंह ने जिले के सभी दुकानों की रैंडम जांच कराने का आदेश दिया था। जांच के दौरान 19 पीडीएस डीलर्स के विरुद्ध अनियमितता की शिकायत सही पाई गई। जिसपर इन सभी का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बीते दिनों जागरण ने प्रमुखता से पीडीएस दुकान के जरिए सरकारी अनाज की हो रही कालाबाजारी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

ठाकुर ने बताया कि इन पीडीएस डीलर्स ने खाद्यान्न वितरण में गड़बडी करने के अलावा आधार सीडिग में भी अनियमितता बरती। साथ ही इससे संबंधित विवरणी वेबसाइड पर सही तरीके से अपलोड नहीं की। जिस कारण गरीब लाभुकों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सका। बार-बार निर्देशित करने के बाद भी 25 अक्टूबर तक ये शत-प्रतिशत धोती साड़ी का वितरण करने में भी विफल रहे। इस कारण इनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा इन सभी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। जिसका जवाब इनको 24 घंटे के अंदर देना है। यदि वे इसके नाकाम रहते हैं तो विभागीय नियमानुसार उनका लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इन पीडीएस डीलर का लाइसेंस हुआ निलंबित

सोनम कुमारी, पूनम प्रसाद, भीम प्रसाद, मिल्लत एसएचजी, शांति देवी, उजाला महिला मंडल एसएचजी, कृष्णा पासवान, असलम अंसारी, भिखारी राम पासवान, नरेश पासवान, राज कुमार रविदास, गोपी कुमार गोस्वामी, नरेंद्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, शंकर साव, बिष्णु कुमार महतो, श्रीमती सुशीला देवी, गौरी शंकर रवानी तथा कपिलेश्वर प्रसाद।

chat bot
आपका साथी