चालक की हाइवा से ही कुचलकर दर्दनाक माैत, मुआवजा के लिए धरना

ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे हैं। परिजन और ग्रामीणों की मांग के समर्थन में टुंडी के विधायक राज किशोर महतो और पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो भी धरना पर बैठ गए हैं।

By mritunjayEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 11:00 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 11:00 AM (IST)
चालक की हाइवा से ही कुचलकर दर्दनाक माैत, मुआवजा के लिए धरना
चालक की हाइवा से ही कुचलकर दर्दनाक माैत, मुआवजा के लिए धरना
निचितपुर, जेएनएन। कंचन रजक ने सपनों ने भी नहीं सोचा होगा कि उसकी माैत हाइवा से कुचल कर हो जाएगी। वह हाइवा चलाता था। लेकिन, उसकी माैत मंगलवार की रात हाइवा से कुचल कर हो गई।

सतीटांड निवासी 40 वर्षीय कंचन जिस हाइवा को चलाता था मंगलवार की रात पंचर हो गया। इसके बाद वह ईस्ट बसुरिया केडीएस- 2 साइडिंग के पास हाइवा खड़ा कर जमीन पर ही सो गया।अपने हाइवा के पास जमीन पर सोए कंचन को वहां से गुजरते दूसरे हाइवा का चालक देख नहीं पाया। वह कंचन के ऊपर से हाइवा पार कर दिया। माैके पर ही उसकी दर्दनाक माैत हो गई।

सूचना मिलने के बाद बुधवार सुबह उसके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसका शव घटनास्थल पर ही पड़ा है। ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे हैं। परिजन और ग्रामीणों की मांग के समर्थन में टुंडी के विधायक राज किशोर महतो और पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो भी धरना पर बैठ गए हैं।

chat bot
आपका साथी