SNMMCH: मेडिसिन विभाग में रहेंगे डॉ. यूके ओझा, दांत रोग में डॉ एफ आजम

एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में शुक्रवार को मेडिसिन विभाग में डॉ यूके ओझा अपनी सेवा देंगे। वही हड्डी रोग विभाग में डॉ डीपी भूषण अपनी सेवा देंगे। कोयलांचल में मौसम में बदलाव के साथ ही इसके लक्षण वाले मरीज सबसे ज्यादा आने लगे हैं। गर्मी बढ़ने लगी है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 09:23 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 09:23 AM (IST)
SNMMCH: मेडिसिन विभाग में रहेंगे डॉ. यूके ओझा, दांत रोग में डॉ एफ आजम
एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में शुक्रवार को मेडिसिन विभाग में डॉ यूके ओझा अपनी सेवा देंगे। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन: एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में शुक्रवार को  मेडिसिन विभाग में डॉ यूके ओझा अपनी सेवा देंगे। वही हड्डी रोग विभाग में डॉ डीपी भूषण  अपनी सेवा देंगे। कोयलांचल में मौसम में बदलाव के साथ ही इसके लक्षण वाले मरीज सबसे ज्यादा आने लगे हैं। गर्मी बढ़ने लगी है। सबसे ज्यादा भीड़ मेडिसिन विभाग और स्री एवं प्रसव रोग विभाग में हो रही है। 

दो समय चल रहा ओपीडी

 मरीजों के देखने के लिए ओपीडी दो पाली में चल रहा है। पहली पाली का ओपीडी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चल रहा है। वहीं दूसरी पाली का ओपीडी शाम 3 बजे से 5 बजे तक चल रहा है। ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 8:30 बजे शुरू हो जा रहे हैं।

आज यह डॉक्टर रहेंगे ओपीडी में

मेडिसिन : डॉ यूके ओझा

हड्डी रोग  : डॉ डीपी भूषण

सर्जरी : डॉ एस के चौरसिया

नेत्र रोग : डॉ रजनीकांत सिन्हा

स्त्री एवं प्रसूति रोग : डॉ प्रतिभा राय

शिशु रोग : डॉ केके चौधरी

मनोचिकित्सा : डॉ शिल्पी कुमारी

दंत : डॉ एफ आजम

चर्म रोग : डॉ एसके मंडल

chat bot
आपका साथी