हटिया पैसेंजर में नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ मेडिकल सुपरवाइजर

प. बंगाल के हुगली उत्तर पाड़ा निवासी उत्पल राय धनबाद जाने के लिए वर्दवान स्टेशन से हटिया पैसेंजर में सवार हुए थे। उनके बगल में बैठे यात्री ने कोल्ड ड्रिंक पीने का ऑफर किया।

By mritunjayEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 03:15 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 03:15 PM (IST)
हटिया पैसेंजर में नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ मेडिकल सुपरवाइजर
हटिया पैसेंजर में नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ मेडिकल सुपरवाइजर

चिरकुंडा, जेएनएन। नशाखुरानी गिरोह ने शनिवार को वर्दवान-हटिया पैसेंजर ट्रेन में रेल यात्री उत्पल राय को शिकार बनाया। वे वर्दवान स्टेशन से धनबाद जा रहे थे। बेहोशी की हाल में उन्हें कुमारधुबी स्टेशन पर उतारा गया।

प. बंगाल के हुगली उत्तर पाड़ा निवासी उत्पल राय धनबाद जाने के लिए वर्दवान स्टेशन से हटिया पैसेंजर में सवार हुए थे। उनके बगल में बैठे यात्री ने कोल्ड ड्रिंक पीने का ऑफर किया। दो-तीन बार अनुरोध करने के बाद उन्होंने पी लिया। पीने के बाद उन्हें नशा आ गया। इसके बाद नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने राय के जेब से 1350 रुपये निकाल ट्रेन से उतर गए। ट्रेन के सीतारामपुर स्टेशन पहुंचे पर राय को होश आया तो समझते देर नहीं लगी। उनके जेब से रुपये गायब थे। पैर के जूते भी नहीं थे। इसके बाद रेल यात्रियों को आपबीती बताई। यात्रियों के सहयोग से कुमारधुबी रेलवे स्टेशन पर उतर जीआरपी को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे हुगली उत्तरपाड़ा में मेडिकल सुपरवाइजर के पद पर कार्य करते हैं। नशाखुरानी गिराह का शिकार बनने के बाद राय के जेब में एक पैसे भी नहीं थे। स्थानीय लोगों ने नाश्ता कराया। साथ ही हावड़ा जाने के लिए टिकट कटा कर दिया। 

chat bot
आपका साथी