विश्व रैबीज दिवस पर टीकाकरण के साथ किया गया जागरूक

जागरण संवाददाता धनबाद विश्व रेबीज दिवस के मौके पर पशुपालन विभाग की ओर से पेट क्लिनिक धन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:03 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:03 PM (IST)
विश्व रैबीज दिवस पर टीकाकरण के साथ किया गया जागरूक
विश्व रैबीज दिवस पर टीकाकरण के साथ किया गया जागरूक

जागरण संवाददाता, धनबाद : विश्व रेबीज दिवस के मौके पर पशुपालन विभाग की ओर से पेट क्लिनिक धनबाद में सोमवार को टीकाकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ उपेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान पालतू कुत्तों को रेबीज का इंजेक्शन दिया गया। इसके अलावा लोगों के बीच रैबिज को लेकर जानकारियां दी गई। डॉ उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रैबीज घातक और जानलेवा बीमारियों में शामिल है। यह एक विषाणु जनित रोग है, जो संक्रमित पशुओं से होता है। इन पशुओं में कुत्ता, लोमड़ी, बिल्ली, बंदर आदि शामिल है। रेबीज के लक्षणों की पहचान के संबंध में उन्होंने कहा कि यदि पशु सुस्त पड़ जाए, मालिक के संकेतों को ना पहचाने, खाना पानी छोड़ दे तो समझ ले उसे रेबीज की बीमारी है। उन्होंने लोगों को इससे बचने के उपाय के बाबत कहा कि यदि कोई संक्रमित पशु किसी व्यक्ति को काट लेता है तो कटे स्थान को साबुन और पानी से कम से कम 15 मिनट तक अच्छे से धोना चाहिए। इसके बाद तत्काल इसका टीका लेना चाहिए। इस दौरान पेट क्लिनिक डॉक्टर श्रीनिवास सिंह, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉक्टर केके साहू, डॉ धर्मेंद्र वर्मा, डॉ कमलेश, डॉ कुंदन समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी