Dhanbad Today's Alert: जेईई मेन की परीक्षा, निर्मल महतो मेडिकल कॉजेल ओपीडी, बीबीएमकेयू

एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में शिशु रोग विभाग में बुधवार को डॉ केके चौधरी मरीजों को देखेंगे। इसके साथ अन्य ओपीडी में चिकित्सक मरीजों को देखेंगे। मरीजों को देखने के लिए ओपीडी दो पाली में चल रहा है। रजिस्ट्रेशन सुबह 830 बजे से होता है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 08:18 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 08:18 AM (IST)
Dhanbad Today's Alert: जेईई मेन की परीक्षा, निर्मल महतो मेडिकल कॉजेल ओपीडी, बीबीएमकेयू
निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। जेईई मेन-2021 की परीक्षा चल रही है। धनबाद में दो केंद्र बनाए गए हैं। आइओन डिजिटल बरवाअड्डा और पर्थजोन कुसुम बिहार सेंटर पर नाै बजे से परीक्षा शुरू होगी। यहां दो हजार छात्रों का सेंटर है। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने एक सूचना जारी कर पीएचडी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को 1 मार्च तक डीएलसी व माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा करने का निर्देश दिया है। 

निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज ओपीडी

एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में शिशु रोग विभाग में बुधवार को डॉ केके चौधरी मरीजों को देखेंगे। इसके साथ अन्य ओपीडी में चिकित्सक मरीजों को देखेंगे। मरीजों के देखने के लिए ओपीडी दो पाली में चल रहा है। पहली पाली का ओपीडी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चल रहा है। वहीं दूसरी पाली का ओपीडी शाम 3 बजे से 5 बजे तक चल रहा है। ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 8:30 बजे शुरू होता है।  

मोतियाबिंद की जांच

अस्पताल में मोतियाबिंद की जांच शुरू हो गई है। लॉक डाउन में इसके ऑपरेशन बंद हो गए थे। ओपीडी में डॉ रजनीकांत सिन्हा, डॉ यूएस सिंह की टीम जांच कर रही है।

ओपीडी में डॉक्टरों की ड्यूटी मेडिसिन : डॉ एलबी टुड्डू हड्डी रोग  : डॉ डीपी भूषण सर्जरी : डॉ एस के चौरसिया नेत्र रोग : डॉ यूएस सिंह स्त्री एवं प्रसूति रोग : डॉ राज लक्ष्मी तुबिद शिशु रोग : डॉ केके चौधरी मनोचिकित्सा : डॉ शिल्पी कुमारी दंत : डॉ एफ आजम चर्म रोग : डॉ एसके मंडल नशा विमुक्ति केंद्र : डॉ विभूतिनाथ

chat bot
आपका साथी