Lockdown June 20: घबराने की जरूरत नहीं ! वीकेंड लॉकडाउन है तो क्‍या हुआ; आपको म‍िलती रहेंगी ये सुव‍िधाएं...यहांं देख‍िए ल‍िस्‍ट

June 20 शन‍िवार शाम चार बजे से ही 38 घंटे का संपूर्ण लॉकडाउन झारखंड में शुरू हो गया है। गाइडलाइन के अनुसार सोमवार सुबह 6 बजे तक आप अपने घर से नहीं न‍िकल सकते है। यह वीकेंड लॉकडाउन अनलॉक टू के जैसा ही है या फ‍िर अलग है? 20 June

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:27 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:25 AM (IST)
Lockdown June 20: घबराने की जरूरत नहीं ! वीकेंड लॉकडाउन है तो क्‍या हुआ; आपको म‍िलती रहेंगी ये सुव‍िधाएं...यहांं देख‍िए ल‍िस्‍ट
शन‍िवार शाम चार बजे से ही संपूर्ण लॉकडाउन झारखंड में शुरू हो गया है। June 20 (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

 धनबाद, जेएनएन: 20 June, Lockdown, Weekend Lockdown in Jharkhand, शन‍िवार शाम चार बजे से ही 38 घंटे का संपूर्ण लॉकडाउन झारखंड में शुरू हो गया है। अब  गाइडलाइन के अनुसार सोमवार सुबह 6 बजे तक घर से बेवजह बाहर नहीं न‍िकल सकते है। इस बार धनबाद के लोगों को जानने की इच्‍छा है क‍ि 38 घंटे का यह वीकेंड लॉकडाउन अनलॉक टू के जैसा ही है या फ‍िर अलग है?

वीकेंड लॉकडाउन में खुले रहेंगे दूूध स्‍टोर 

सरकार ने इस बार पूर्ण लॉकडाउन में कुछ छूट दी है। इस बार दूध स्‍टोर को खोलने की अनुमत‍ि दी है।  मतलब इस बार जरूरत पड़ने पर आप मार्केट से पैकेट वाले दूध खरीद सकते है। इसके अलावा सारी र‍ियायतें अनलॉक टू के जैसी ही है। अनलॉक टू के जैसे ही इस बार सब्‍जी, फल, म‍िठाई, राशन, कपडे़, आभूषण आद‍ि सभी तरह की दुकाने बंद रहेंगी। 

 पूर्ण लॉकडाउन में जारी रहेंगी ये सुव‍िधाएं

सरकार ने पेट्राेल पंप को छूट दी है। घरों में खाना पकाने के ल‍िए प्रयोग में आने वाला एलपीजी, सीएनजीए, हाइवे के बगल में स्‍थ‍ित ढाबे, कोल्‍ड स्‍टोरेज, वेयर हाउस की सुव‍िधा जारी रहेगी। होटलों व रेस्‍तरांं को होम ड‍िलवरी की भी छूट म‍िली है। इसके अलावा च‍िक‍ित्‍सीय सुव‍िधा जैसे मेड‍िकल स्‍टोर की दुकाने, अस्‍पताल, आयुर्वेद‍िक व होम‍ियोपैथ‍िक की दवा दुकाने व च‍िकि‍त्‍सकों पर पाबंदी नहीं है। वीकेंड लॉकडाउन में इन सुव‍िधाओं पर छूट है।

 चैंबर ऑफ काॅमर्स का सरकार को समर्थन

ऐसे अगर बात कीकी जाए तो धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स सरकार के अनलाॅक थ्री में ल‍िए गए न‍िर्णय से बहुत खुश नहींं है। और उसकी वहज यह रही क‍ि इन्‍हें इस बार हेमंस सरकार से यह उम्‍मीद थी क‍ि इस सरकार अन्‍य द‍िनों में दुकान खोलने की टाइम‍िंग में पर‍िवर्तन करेगी। समय शाम 4 बजे को बढ़ाकर रात 8 बजे तक करेगी। ऐसा हुआ नहीं। इसे लेकर चैंबर को भले ही नाराजगी है, लेक‍िन वे सरकार के 38 घंटे के संपूर्ण लॉकडाउन के फैसले से खुश है। और सरकार का समर्थन भी करते है।

पूर्ण लॉकडाउन में इन चीजों पर म‍िली है छूट

दूध स्‍टोर की दुकाने  पेट्रोल पंप सीएनजी (CNG) आउटलेट्स  एलपीजी (LPG) आउटलेट्स मेड‍िकल स्‍टोर की दुकाने  आयुर्वेद‍िक दवा दुकाने होम्‍योपैथ‍िक दवा दुकान अस्‍पताल व अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य सुव‍िधा कोरोना टीका केंद्र हाइवे के बगल में स्‍थ‍ित ढाबे होटल व रेस्‍तरां से भोजन की होम ड‍िलेवरी  बस व रेल पर‍ि‍वहन कोल्‍ड स्‍टोरेज वेयर हाउस

संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान भी आपको परेशानी नहीं हो इस कारण से सरकार ने इतनी सारी सुव‍िधांए दे रखी है। इन सुव‍ि‍धाओं के अलावा भी अगर आप इमरजेंसी केस मेंं या स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के ल‍िए शहर या राज्‍य से बाहर जाना चाहते है तो ई-पास बनवाकर जा सकते है।  

chat bot
आपका साथी