यात्रीगण ध्यान दें! धनबाद होकर चलेगी अजमेर-आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेनें

एसी स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग बुधवार से शुरू हो जाएगी। हालांकि फिलहाल केवल अप में खुलने वाली ट्रेन की ही बुकिंग होगी।

By mritunjayEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 01:49 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 12:11 PM (IST)
यात्रीगण ध्यान दें! धनबाद होकर चलेगी अजमेर-आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेनें
यात्रीगण ध्यान दें! धनबाद होकर चलेगी अजमेर-आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेनें

धनबाद, जेएनएन। दुर्गापूजा में भले ही धनबाद की झोली खाली रह गई हो, पर दिवाली और छठ को लेकर रेलवे ने दो एसी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा कर दी है। इनमें एक सियालदह से आनंद विहार यानी दिल्ली के लिए चलेगी, वहीं दूसरी ट्रेन राजस्थान के अजमेर शहर तक पहुंचाएगी। एसी स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग बुधवार से शुरू हो जाएगी। हालांकि फिलहाल केवल अप में खुलने वाली ट्रेन की ही बुकिंग होगी। इन ट्रेनों में सफर के लिए यात्रियों को सामान्य ट्रेनों की तुलना में अधिक किराया चुकाना होगा। नहीं मिलेगा रियायती सफर का मौकाः दोनों एसी स्पेशल ट्रेनों में रियायती सफर की अनुमति नहीं मिलेगी। यानी छोटे बच्चे से सीनियर सिटीजन तक पूरा किराया चुकाकर ही सफर कर सकेंगे। 

इन तिथियों में होगा रिचालन

-सियालदह से तीन, 10 व 17 नवंबर एवं आनंदविहार से चार, 11 व 18 नवंबर को ट्रेने चलेगी। इस ट्रेन में चार सेकेंड एसी एवं नौ थर्ड एसी के कोच रहेंगे। 

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, कोडरमा, गया, सासाराम, मुगलसराय व इलाहाबाद में भी रुकेगी। 

03165 सियालदह-आनंदविहार

सियालदह - दोपहर - 12.55

धनबाद -   शाम 5.20

आनंदविहार - दोपहर 1.45

----

03166 आनंदविहार-सियालदह

आनंदविहार - शाम 6.35

धनबाद - शाम 6.00

सियालदह - रात 10.45

--------------------------

02263 सियालदह-अजमेर

सियालदह - शाम 6.30

धनबाद - रात 10.05

अजमेर - रात 10.05

02264 अजमेर-सियालदह

अजमेर - रात 1.35

धनबाद - तड़के 3.05

सियालदह - सुबह 7.25

इन तिथियों में होगा परिचालन

सियालदह से छह, 13 व 20 नवंबर तथा अजमेर से आठ, 15 एवं 22 नवंबर को परिचालन होगा। सेकेंड एसी के चार व थर्ड एसी के नौ कोच रहेंगे। 

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव 

कोडरमा, गया, सासाराम, मुगलसराय, इलाहाबाद, कानपुर, टुंडला, आगरा फोर्ट, भरतपुर, दौसा, गांधीनगर, जयपुर, फुलेरा एवं किशनगढ़ में ठहराव होगा।

chat bot
आपका साथी