महंगाई के खिलाफ मैथन में निकाला विक्षोभ जुलूस

बढ़ती महंगाई के विरोध में अखिल भारतीय किसान सभा सीटू अखिल भारतीय जनवादी महिला मोर्चा ने जुलूस निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:20 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:20 PM (IST)
महंगाई के खिलाफ मैथन में निकाला विक्षोभ जुलूस
महंगाई के खिलाफ मैथन में निकाला विक्षोभ जुलूस

संस, मैथन : बढ़ती महंगाई के विरोध में अखिल भारतीय किसान सभा, सीटू, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति व भारत की नौजवान सभा ने मैथन एरिया पांच से सोमवार को विक्षोभ जुलूस निकाला। एरिया नंबर चार टेंपो स्टैंड में सभा की गई जिसमें वक्ताओं ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के मूल्य आसमान छू रहे हैं। रसोई गैस भी प्रतिमाह महंगी होती जा रही है। इससे घर का बजट बिगड़ता जा रहा है। सभा को केके त्रिपाठी, अजीत मिश्रा, आमीनुल्लाह, वीणा पांडेय, सुमोना लाहिड़ी व कार्तिक घोष ने संबोधित किया। मौके पर संतोष घोष, मीरा सिंह, कुमारी सपना, सुधीर पांडेय, निशीथ मुखर्जी, कावेरी आड्या, दीपा विश्वास, अनुराधा सिन्हा, माया लायक, छवि धर, मोमिता मंडल, सुदिष्ट कुमार, संजय, लतिका नाथ, दीपांकर राय, साबिर बास्की, रविद्र महतो, वैद्य मंडल, सुदीपा, अनिता महतो, सुनीता प्रसाद, धर्मदेव सिंह आदि उपस्थित थे।

---------------

किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक में की गई चर्चा

संस, बलियापुर : धनबाद जिला किसान संग्राम समिति का 31 अक्टूबर को बलियापुर में आयोजित सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सोमवार को समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक समिति कार्यालय हुई। पूर्व विधायक आनंद महतो शामिल हुए। गणेश महतो ने कहा कि किसान संग्राम समिति का जिला सम्मेलन 31 अक्टूबर को बलियापुर कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में होगा। बैठक में इसे सफल बनाने पर चर्चा की गई। गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। मौके पर प्रदीप उपाध्याय, आशीष चटर्जी, रफीक अंसारी आदि थे।

chat bot
आपका साथी